खूंटी: झारखंड, बिहार,प. बंगाल और ओडिशा सहित अन्य राज्यों के जिले के बड़े अधिकारियों और ठेकेदारों को योजना दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाला शातिर ठग को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अंतरराजीय गिरोह का मुख्य मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. पुलिस गिरफ्त में आए ठग के खिलाफ झारखंड के भी कई जिलों में मामले दर्ज हैं. जबकि बिहार और प. बंगाल के भी कुछ जिलों के एफआईआर दर्ज हैं. गिरफ्तार ठग के बारे में फिलहाल अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इस बारे में बुधवार को खूंटी पुलिस खुलासा कर सकती है.
ये भी पढ़ें: बुजुर्गों को निशाना बना रहा ठग गिरोह, कभी पुलिस बनकर तो कभी ग्राहक बनकर कर उड़ा रहे ज्वेलरी
विश्वस्त पुलिस सूत्रों की मानें तो झारखंड में अधिकारियों और ठेकेदार से योजना के नाम पर ठगी की गई थी. लगातार ठगी होने से राज्य के विभिन्न जिलों के अधिकारियों की परेशानियां बढ़ गई थी. कहा तो ये भी जा रहा है कि कई अधिकारियों ने लोक लज्जा के कारण एफआईआर दर्ज नहीं कराई, लेकिन कुछ अफसरों ने ठगी मामले पर शिकायत दर्ज कराई है. खूंटी जिले में भी ठगी का मामला प्रकाश में आने के बाद एक स्पेशल टीम गठित गठित की गई थी, जिसने ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने भारी रकम भी बरामद किया है. इसके अलावा कई खातों में ट्रांसफर की गई राशि का भी खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार ठग ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे भी किए हैं. हालांकि इस संबंध में अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया जा सकता है.