खूंटी: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने वैक्सीनेशन को लेकर सभी की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया है. अपने संसदीय क्षेत्र खूंटी के दौरे पर पहुंचे अर्जुन मुंडा ने कहा कि कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सीन ही है. उन्होंने कहा देश के वैज्ञानिकों ने काफी रिसर्च के बाद वैक्सीन तैयार किया है. लेकिन कुछ लोग गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. सबकी सुरक्षा की पहली प्राथमिकता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है. इसलिए केंद्र सरकार मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध करा रही है.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के स्वत: संज्ञान के बाद हरकत में आई सरकार, कोविड अस्पतालों में फायर फाइटिंग की होगी व्यवस्था
ग्रामीण इलाकों में लोग उत्साहित नहीं
झारखंड में वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीण इलाकों में लोग उत्साहित नहीं हैं. खास कर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के संसदीय क्षेत्र खूंटी में स्वास्थ्यकर्मियों का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. इसके साथ ही रुरल एरिया में भी अफवाहों के कारण वैक्सीनेशन की गति काफी धीमी है.
ऑक्सीजन प्लांट का मंत्री ने किया निरीक्षण
खूंटी दौरे के दौरान अर्जुन मुंडा ने अपने संसदीय कोष से बने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. यह प्लांट झारखंड राज्य में सबसे पहले खूंटी के कोविड अस्पताल में स्थापित किया गया है. इस दौरान उन्होंने तीसरी लहर को लेकर की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आने वाले संभावित तीसरी लहर के पहले पूरी तैयारी रखें. उन्होंने बच्चों को कोविड के प्रभाव से बचाने के लिए के लिए चिकित्सा सुविधा बनाए रखेने का भी आदेश दिया. उन्होंने बताया कि जल्द ही झारखंड में बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराए जाएंगे.