खूंटीः जिले की कराटे टीम ने रांची में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में कुल 82 पदक जीत कर राज्यभर में प्रथम स्थान पर रही. 82 मेडल जीतकर प्रतिस्पर्धा में खूंटी के टीम ने धाक जमाई है. खूंटी ने 29 स्वर्ण, 24 सिल्वर और 29 कांस्य पदक अपने नाम किए.
और पढ़ें- प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों के खाने में मिला कीड़ा, शिक्षकों ने जमकर काटा बवाल
प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रामगढ़ जिले की टीम रही जिसे कुल 40 पदक मिले जिनमें 17 स्वर्ण, 15 सिल्वर और 14 कांस्य शामिल हैं. तृतीय स्थान पर धनबाद जिले की टीम रही. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खूंटी जिले की कराटे टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए उपायुक्त सूरज कुमार ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने एक प्रेस रिलीज जारी कर अपने शुभकामना संदेश में कहा कि खूंटी जिला लगातार प्रदीप प्रगति के पथ पर अग्रसर है. शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी खूंटी जिला आगे बढ़ रहा है. जिले का नाम रोशन करने के लिए कराटे टीम का प्रदर्शन सराहनीय है, साथ ही उन्होंने कहा कि खूंटी के लिए यह गौरव का विषय है कि कराटे टीम ने कुल 82 पदक प्राप्त किए हैं.