खूंटीः अड़की पुलिस इन दिनों अंधविश्वास के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रही है. पुलिस गांव-गांव जाकर लोगों को ओझा-गुणी से दूर रहने की सलाह दे रही है. पुलिस ग्रामीणों को बीच जाकर बता रही है कि डायन-बिसाही, भूत-प्रेत नहीं होते हैं और न ही किसी के कहने पर कोई बीमार होता है. इसलिए किसी के बहकावे में आकर भीड़तंत्र का हिस्सा नहीं बनें और किसी भी व्यक्ति के साथ मारपीट नहीं करें. अगर लगता है कि कोई व्यक्ति गांव में घुसकर चोरी कर रहा है या कोई अपराध की नीयत से आया है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, न कि उसे जान से मार दें.
ये भी पढे़ं-Murder In Khunti: धारदार हथियार से काटकर युवक की हत्या, पुलिस ने डैम किनारे से शव किया बरामद
झारखंड में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं से खूंटी पुलिस अलर्टः झारखंड के दूसरे जिलों में हो रही मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के बाद खूंटी पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. इसके लिए खूंटी एसपी अमन कुमार ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक करें और कानून की जानकारी दें. एसपी के निर्देशानुसार अड़की थाना प्रभारी मोहम्मद इकबाल ने सुदूरवर्ती इलाके में जाकर ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें जागरूक किया.
क्षेत्रीय भाषाओं में ग्रामीणों को जागरूक कर रही पुलिसः थाना प्रभारी हिंदी, मुंडारी और अन्य स्थानीय भाषाओं में ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें अंधविश्वास के खिलाफ जागरूक कर रही है. ग्रामीणों के बीच पहुंच कर पुलिस कर्मी यह बता रहे हैं कि कोई डायन नहीं होती है और कोई भी व्यक्ति किसी के कहने पर बीमार नहीं पड़ता है. गांव समाज में अगर कोई बीमार है तो उसे अस्पताल ले जाएं अगर परेशानी है तो पुलिस को बताएं. पुलिस उसका समुचित इलाज कराएगी.
अड़की पुलिस ने ग्रामीणों को किया जागरूकः अड़की के थाना प्रभारी ने सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पहुंच कर ग्रामीणों को जागरूक किया. थाना प्रभारी ने कहा कि गांव में किसी के कहने पर भीड़ जुटाकर किसी से मारपीट नहीं करें. यह अपराध है. पकड़े जाने पर पुलिस भीड़ पर एफआईआर करेगी और सबको जेल भेज देगी. इसलिए इससे बचें और ऐसी कोई भी परिस्थिति बने तो पुलिस को जानकरी दें.
दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनने की अपीलः इस दौरान खूंटी पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों का भी पाठ पढ़ाया. पुलिस ने दो पहिया वाहन चलाते वक्त लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की. पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि हेलमेट पहनने से कोई परेशानी नहीं होती है, जबकि उससे हमारी जान बचती है. पुलिस ने बताया कि बगैर हेलमेट पहने कोई वाहन चलाते पकड़ा गया तो नौ हजार से लेकर 15 हजार तक का फाइन वसूला जाएगा. दोबारा पकड़े जाने पर बाइक सीज कर ली जाएगी.