खूंटी: झारखंड के मोस्ट वांटेड दिनेश गोप की बरामद जिप्सी के बारे में अब खूंटी पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस जांच कर रही है कि नक्सलियों ने जिप्सी को पुलिस से लूटी थी या उसकी चोरी की गई थी. क्योंकि इसी जिप्सी से दिनेश गोप अपने दस्ते के साथ घुमा करता था.
यह भी पढ़ें: एक जिप्सी की खौफ की कहानी, जो सड़कों पर निकलती थी तो लोग बंद कर लिया करते थे अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां
पुलिस भले ही इस जिप्सी के बारे में जांच कर रही है, लेकिन पुलिस सूत्र के अनुसार जिस जिप्सी को पुलिस ने बरामद किया है, उसे दिनेश गोप ने लातेहार से मंगवाया था और इसे पुलिस से लूटी गई थी. हालांकि एसपी ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन उन्होंने बताया कि सूचना यही है कि लातेहार जिला से जिप्सी को पुलिस से लूट कर लाई गई होगी. एसपी अमन कुमार ने बताया कि बरामद जिप्सी का और इस सूचना का सत्यापन कराया जा रहा है. जांच के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है कि यह जिप्सी किसकी है.
स्कूल के पीछे से जिप्सी को किया गया बरामद: गौरतलब है कि बुधवार को एसपी अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित छापामारी टीम ने रनिया थाना के गरई गांव में विद्या विहार स्कूल के पीछे से जिप्सी को बरामद किया है. जिप्सी को जमीन के अंदर गाड़ कर छिपाया गया था. एसपी ने बताया कि दिनेश गोप द्वारा वर्षों पहले लातेहार क्षेत्र से मंगाए गए इस जिप्सी को जंगली क्षेत्र में दूर से नजर ना आ सके इसलिए गहरे हरे रंग में रंग दिया गया था. इस जिप्सी में जंगल वर्दी पहन कर दिनेश गोप अपने हथियारबंद दस्ते के साथ क्षेत्र में घूमा करता था. पुलिस जिप्सी बरामद करने के साथ ही हथियारों और पीएलएफआई से जुड़ें अन्य सामानों की तलाश कर रही है.
पीएलएफआई के आधा दर्जन से ज्यादा नक्सली गिरफ्तार: पीएलएफआई संगठन के खिलाफ खूंटी पुलिस लगातार अभियान चला रही है और लगातार सफलता भी मिलने से खूंटी पुलिस गदगद है. गुरुवार को भी पुलिस ने पीएलएफआई संगठन के आधा दर्जन नक्सली सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सदस्यों से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया है, लेकिन गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी ने अभी नहीं की है. एसपी अमन कुमार ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है. शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसका खुलासा किया जाएगा, जबकि पुलिस सूत्रों के अनुसार तोरपा, रनिया और कर्रा थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन नक्सली सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर आगे का अभियान जारी है.