खूंटी: कर्रा थाना क्षेत्र के लोधमा स्थित एक लाइन होटल के संचालक आनंद महतो से रंगदारी मांगने पहुंचे चार अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने इन अपराधियों को दो पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस और 7 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि दो गाड़ियां भी जब्त की गई है. गिरफ्तार अपराधियों में शिवम सिंह उर्फ पार्थ सारथी, अंकित केसरी उर्फ बिट्टू, नीरज कुमार पाईक और मंटू डांग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: खूंटी में अंतरराज्यीय ठग गिरोह का सरगना गिरफ्तार, अधिकारियों और ठेकेदार से योजना के नाम करता था फ्रॉड
खूंटी के प्रभारी एसपी सह ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि लंबे समय से रांची खूंटी इलाके में दहशत फैलाकर रंगदारी और अवैध वसूली करने में माहिर चारों अपराधियों को पिस्टल से फायरिंग की सूचना के बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने चारों अपराधियों की निशानदेही पर दो पिस्टल, नौ कारतूस, एक खोखा, सात मोबाइल, दो गाड़ियां बरामद की है.
रांची के ग्रामीण एसपी सह खूंटी के प्रभारी एसपी नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार चारों अपराधियों में से तीन अपराधी के खिलाफ कर्रा और कांके थाने में पूर्व से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधियों में अंकित केसरी उर्फ बिट्टू, शिवम सिंह उर्फ पार्थ, नीरज कुमार पाइक और मंटू दांग शामिल हैं. जिसमें शिवम सिंह उर्फ पार्थ केसरी को रांची के पिठोरिया थाना से हत्या के एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. जेल से निकलते ही अपने गुर्गों के साथ महंगी एवं लग्जरी कार से खूंटी के व्यवसायियों पर फायरिंग कर दहशत फैला कर लेवी वसूलने का काम शुरू कर दिया था.
बताया जा रहा है कि राम लाइन होटल के संचालक आनंद महतो से पूर्व में जमीन की लेन देन का विवाद भी था. पुलिस गिरफ्त में आए चारों अपराधी जमीन पर कब्जा दिलाने का काम भी करते थे. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पूछताछ में हथियार सप्लायरों की जानकारी मिली है. सप्लायरों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. गिरफ्तार अपराधी शिवम केशरी पर कर्रा थाने में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि रांची के पिठोरिया थाने में हत्या का एक मामला दर्ज है. अंकित केशरी पर भी विभिन्न धाराओं के तहत दो मामले दर्ज हैं और नीरज कुमार पाईक के खिलाफ भी कर्रा थाना में आर्म्स एक्ट रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. छापेमारी दल में डीएसपी ओपी तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, कर्रा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, पुअनि संदीप कुमार समेत सशत्र बल शामिल थे.