खूंटी: भाकपा माओवादियों का स्थापना दिवस सप्ताह का कल 27 सितंबर को समाप्त हो जाएगा. इसको लेकर खूंटी पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रही है. खूंटी पुलिस ने अपने सभी सूचना तंत्र को सक्रिय कर दिया है. लगातार पुलिस एक हफ्ते से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है. 27 तारीख की देर रात तक पुलिस टीम जंगलों में पूरी मुस्तैदी के साथ अभियान चलाएगी.
ये भी पढ़ें-एनएच 75 पर दर्जनों गड्ढे, बीच सड़क पर लाल रंग का लगाया गया झंडा
नक्सल पोस्टरबाजी की घटना के बाद पुलिस अलर्टः बताते चलें कि माओवादियों के स्थापना दिवस सप्ताह के दौरान 22 सितंबर की देर रात खूंटी में बैनर और पोस्टर चस्पा कर माओवादियों ने खूंटी पुलिस के सामने चुनौती पेश की थी. जिसके बाद पुलिस और भी सतर्क हो गई है. पुलिस ने जंगलों में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है, ताकि माओवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे सकें. इस संबंध में खूंटी के एसपी अमन कुमार ने भी जिले के सभी पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को अलर्ट रहने और क्षेत्र में अभियान चलाने का निर्देश दिया है. एसपी ने कहा है कि सीआरपीएफ, जैप, आईआरबी समेत जिला बल और सभी कंपनियां एक सप्ताह तक जंगलों में तैनात रहेंगी. एसपी ने कहा कि नक्सलियों के नापाक मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.
अड़की प्रखंड में माओवादियों ने दर्ज करायी उपस्थितिः गौरतलब है कि 22 सितंबर की देर रात सुदूरवर्ती दक्षिणी अड़की के सिंजुड़ी और मुचिया बाजारटांड़ में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के द्वारा पोस्टरबाजी और बैनरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी गई थी. 21 सितंबर से 27 सितंबर तक भाकपा माओवादी अपनी पार्टी का 19वां वर्षगांठ मना रहे हैं. बैनर के माध्यम से वर्षगांठ उत्साह और दृढ़ संकल्प के साथ मनाने का निवेदन किया गया है.
पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने की कोशिशः बताते चलें कि दक्षिणी अड़की सहित अड़की प्रखंड के कई गांव नक्सल प्रभावित हैं. हार्डकोर नक्सली कुंदन पाहन और बोयदा पाहन के सरेंडर और गुरुवा लोहारा की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र की परिस्थिति बदली थी और धीरे-धीरे जनजीवन समान्य होने लगा था, लेकिन दक्षिणी अड़की के पश्चिमी सिंहभूम से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में पोस्टरबाजी से ग्रामीणों में फिर से दहशत का माहौल बना है.
माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस चला रही अभियानःएसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों का कुछ दस्ता इन क्षेत्रों में भ्रमणशील रहा है, लेकिन नक्सलियों की एक्टिविटी नहीं के बराबर थी. इस बार भाकपा माओवादियों के स्थापना दिवस सप्ताह के बीच माओवादियों ने पोस्टरबाजी की है. उन्होंने बताया कि पोस्टर चस्पा करने वाले माओवादियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही माओवादियों को गिरफ्तार किया जाएगा.