खूंटी: जिले के कर्रा प्रखंड के निवासी 38 वर्षीय शंकर पाईक ने एक नाबालिग लड़की का बहला फुसला कर अपहरण कर लिया. उसके बाद उसे रांची के किसी अज्ञात स्थान पर ले गया जहां उसके साथ आठ दिनों तक लगातार यौन शोषण करता रहा. स्वजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो कर्रा थाने में लिखित आवेदन देकर बेटी को लाने की गुहार लगाई. आवेदन मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और कार्रवाई शुरू की. जांच के बाद पीड़िता को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा लिया गया. मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
आरोपी शंकर पाईक दो बच्चों का पिता: आरोपी शंकर पाईक कर्रा प्रखंड के ही गांव का रहने वाला है. शंकर दो बच्चों का पिता भी है. नाबालिग के स्वजन ये सोच रहे थे कि बेटी रिश्तेदार के यहां होगी. बाद में स्वजनों को पता चला की उसकी बेटी किसी युवक के साथ रांची में है. जहां उसे बंधक बना कर रखा गया है. और उसके साथ गलत काम किया जा रहा है. जानकारी मिलते ही परिवार के लोग रविवार (2 अप्रैल) को सुबह कर्रा थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की और बेटी को वापस लाने की गुहार लगाई. उसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. पीड़िता को उससे मुक्त कराया गया.
रांची के बॉर्डर इलाके में रखा था बंधक बना: बताया जा रहा है कि आरोपी कर्रा और रांची के बॉर्डर इलाके में एक घर में पीड़िता को बंधक बनाकर रखा था और उसके साथ गलत कर रहा था. इधर कर्रा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता ने लिखित आवेदन देकर बताया था कि उसकी बेटी का एक युवक ने अपहरण कर लिया है और उसके साथ गलत कार्य किया जा रहा है. सोमवार (3अप्रैल) को न्यायालय के समक्ष 164 का बयान दर्ज करवाया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.