खूंटी: आदिवासी गौरव दिवस को लेकर खूंटी फुटबाल मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर पूरे देश को जोड़ा है. यह झारखंड के लिए गौरव की बात है. झारखंड आदिवासी राज्य है और मैं आदिवासी समाज से ही आता हूं. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पूरा देश इस बात को जानता है कि झारखंड वीरों की धरती रही है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के झारखंड दौरे पर खूंटी से कई योजनाओं की सौगात, अर्जुन मुंडा ने कहा- हम विकास की राह पर आगे बढ़ रहे
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी समाज सदियों से अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ता रहा है. सीएम ने कहा चाहे वह अंग्रेजों की सरकार रही हो या फिर महाजनों की, लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि आज तक हमारे समाज को उचित जगह नहीं मिली. आज जिस योजना की शुरुआत की जा रही है वह हमारे ही समाज के अति पिछड़े लोग हैं. यह हम सभी लोगों के लिए यह चुनौती की बात है कि अगर ये लोग नहीं बचे तो आने वाले समय में उसके बाद हम नहीं बचेंगे.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज जब हम चांद की तरफ जाने की बात कर रहे हैं, आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं. वही है आज भी आदिवासी पिछड़ी जाति अत्यंत गरीब को तौर पर दिखती है. आज भी समाज में यह बड़े अंतर को तौर पर दिख रहा है. आज के इस युग में भी यह अंतर है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन मैं यह मानता हूं कि खत्म हो जाना चाहिए. मैं एक आदिवासी राज्य का नेतृत्व कर रहा हूं, जहां हम विकास के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की बात करते हैं, तो आज भी यह बात बदलते हुए दिखनी चाहिए. हेमंत सोरेन ने कहा कि पीएम मोदी आज यहां आए हैं जो इस बात को बताने के लिए काफी है हम आगे बढ़ने के लिए तैयार है.
हम लोगों ने यह कोशिश की है कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार की हर योजना हर व्यक्ति के पास अंतिम पायदान तक पहुंचे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आप पहले प्रधानमंत्री हैं जो उलीहातू गांव आए हैं. हम लोग यह मानकर चलते हैं कि जो आदिवासी लोग हैं उन लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ता है उन लोगों के लिए भी काम करने की जरूरत है. जंगल में रहने वाले लोगों को विस्थापन का दर्द झेलने पड़ता है इसके लिए भी कार्य करने की जरूरत है. देश के विकास के लिए आवश्यक है कि हम समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चले. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज पीएम मोदी यहा हैं मैं उनसे यह निवेदन करना चाह रहा हूं कि इनके विकास के लिए विशेष तौर पर ध्यान दिया जाय.