ETV Bharat / state

Khunti News: खूंटी प्रशासन ने जब्त अवैध बालू को किया नीलाम, 25 लाख से ज्यादा मिला राजस्व - खूंटी में अवैध बालू खनन और परिवहन का मामला

खूंटी जिला प्रशासन ने जब्त किए गए बालू की नीलामी की है. जिसमें कर्रा के बकसरपुर के बालू की नीलामी  17.20 लाख रुपये में हुई तो वहीं तोरपा के एरमेरे से जब्त किए गए बालू की नीलामी 8 लाख रुपये में हुई है.

administration-taking-action-against-illegal-sand-mining-transportation-khunti
खूंटी जिला प्रशासन ने जब्त किए गए बालू को किया नीलाम
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 17, 2023, 12:52 PM IST

खूंटी: जिला प्रशासन अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. डीसी लोकेश मिश्रा द्वारा गठित टीम क्षेत्र में लगातार दबिश बनाते हुए माफियाओं द्वारा अवैध भंडारित बालू को जब्त करते हुए उसकी नीलामी कर राजस्व जुटा रही है. कुछ दिन पहले ही जब्त हाइवा पर राजसात की कार्रवाई कर खनन माफियोओं को बड़ा झटका मिल चुका है, अब उनके द्वारा तस्करी के लिए जमा किए गए बालू को भी नीलाम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Illegal Sand Lifting In Khunti: खूंटी में 5500 सीएफटी अवैध रूप से डंप बालू जब्त, दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कितने रुपयों तक लगी बोली: जिला प्रशासन ने हाल ही में कर्रा प्रखंड क्षेत्र से 50 हजार सीएफटी और तोरपा प्रखंड क्षेत्र से 12 हजार सीएफटी बालू जब्त किया था. जिसे प्रशासन ने शनिवार को नीलाम कर के लाखों रुपये का राजस्व जुटाया है. प्रशासन के द्वारा कर्रा के बकसपुर और तोरपा के एरमेरे से जब्त किए गए बालू की नीलामी की गई. जिसमें कर्रा के बकसपुर के बालू की नीलामी 34.40 रुपये प्रति सीएफटी के हिसाब से 17.20 लाख रुपये की नीलामी हुई. जबकि तोरपा के एरमेरे से जब्त किए गए बालू को 64 रुपये प्रति सीएफटी के हिसाब से 8 लाख रुपये में नीलाम किया गया. दोनों ही जगहों पर कुल 24 लोगों ने हिस्सा लिया. दोनों ही स्थानों पर उच्चतम बोली लगाकर तोरपा के कुंदन जायसवाल ने बालू अपने नाम किया.

सरकारी दर के अनुसार 7.50 रुपए बालू की लागत है, लेकिन नीलामी में 34.40 से लेकर 65 रुपये प्रति सीएफटी के दर से खरीदा गया. बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने बालू को ऊंचे दामों में बोली लगाकर खरीदा है, उन्हें खनन विभाग जब्त बालू के हिसाब से चालान देगा. जिसमें उसी चलान पर अवैध बालू का उत्खनन और परिवहन होगा. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही कुछ लोगों के द्वारा 300 सीएफटी के चालान पर 700 सीएफटी बालू का परिवहन करते पकड़ा गया था. एसडीओ अनिकेत सचान ने चालान की आड़ में पकड़े गए गाड़ियों पर कार्रवाई भी की थी और उन गाड़ियों पर राजसात की कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है.

क्या कहा खनन विभाग के इंस्पेक्टर ने: इधर खनन विभाग के इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने बताया कि जिन लोगों ने ऊंचे दामों पर जब्त बालू खरीदा है. उन्हें उसी हिसाब से बेचने के लिए चालान दिया जाएगा. अगर चालान की आड़ में वो अवैध उत्खनन और परिवहन करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी हाल में अवैध उत्खनन और परिवहन नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि डीसी के निर्देशानुसार गठित टीम लगातार अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है. इस नीलामी प्रक्रिया के दौरान अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, खनन निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

खूंटी: जिला प्रशासन अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. डीसी लोकेश मिश्रा द्वारा गठित टीम क्षेत्र में लगातार दबिश बनाते हुए माफियाओं द्वारा अवैध भंडारित बालू को जब्त करते हुए उसकी नीलामी कर राजस्व जुटा रही है. कुछ दिन पहले ही जब्त हाइवा पर राजसात की कार्रवाई कर खनन माफियोओं को बड़ा झटका मिल चुका है, अब उनके द्वारा तस्करी के लिए जमा किए गए बालू को भी नीलाम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Illegal Sand Lifting In Khunti: खूंटी में 5500 सीएफटी अवैध रूप से डंप बालू जब्त, दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कितने रुपयों तक लगी बोली: जिला प्रशासन ने हाल ही में कर्रा प्रखंड क्षेत्र से 50 हजार सीएफटी और तोरपा प्रखंड क्षेत्र से 12 हजार सीएफटी बालू जब्त किया था. जिसे प्रशासन ने शनिवार को नीलाम कर के लाखों रुपये का राजस्व जुटाया है. प्रशासन के द्वारा कर्रा के बकसपुर और तोरपा के एरमेरे से जब्त किए गए बालू की नीलामी की गई. जिसमें कर्रा के बकसपुर के बालू की नीलामी 34.40 रुपये प्रति सीएफटी के हिसाब से 17.20 लाख रुपये की नीलामी हुई. जबकि तोरपा के एरमेरे से जब्त किए गए बालू को 64 रुपये प्रति सीएफटी के हिसाब से 8 लाख रुपये में नीलाम किया गया. दोनों ही जगहों पर कुल 24 लोगों ने हिस्सा लिया. दोनों ही स्थानों पर उच्चतम बोली लगाकर तोरपा के कुंदन जायसवाल ने बालू अपने नाम किया.

सरकारी दर के अनुसार 7.50 रुपए बालू की लागत है, लेकिन नीलामी में 34.40 से लेकर 65 रुपये प्रति सीएफटी के दर से खरीदा गया. बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने बालू को ऊंचे दामों में बोली लगाकर खरीदा है, उन्हें खनन विभाग जब्त बालू के हिसाब से चालान देगा. जिसमें उसी चलान पर अवैध बालू का उत्खनन और परिवहन होगा. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही कुछ लोगों के द्वारा 300 सीएफटी के चालान पर 700 सीएफटी बालू का परिवहन करते पकड़ा गया था. एसडीओ अनिकेत सचान ने चालान की आड़ में पकड़े गए गाड़ियों पर कार्रवाई भी की थी और उन गाड़ियों पर राजसात की कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है.

क्या कहा खनन विभाग के इंस्पेक्टर ने: इधर खनन विभाग के इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने बताया कि जिन लोगों ने ऊंचे दामों पर जब्त बालू खरीदा है. उन्हें उसी हिसाब से बेचने के लिए चालान दिया जाएगा. अगर चालान की आड़ में वो अवैध उत्खनन और परिवहन करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी हाल में अवैध उत्खनन और परिवहन नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि डीसी के निर्देशानुसार गठित टीम लगातार अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है. इस नीलामी प्रक्रिया के दौरान अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, खनन निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.