खूंटी: चाईबासा के गुदड़ी नरसंहार मामले में भाजपा के डेलिगेशन के गुदड़ी पहुंचने के बाद राजनीति फिर गरमाने लगी है. एक तरफ भाजपा ने मामले को लेकर हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है. वहीं दूसरी तरफ खूंटी में झारखंड विकास मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्र ने पलटवार करते हुए भाजपा को आड़े हाथ लिया.
भाजपा की कार्यशैली पर सवाल
झारखंड विकास मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्र ने कहा कि गुदड़ी में जिस तरह की घटना हुई है उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. लेकिन जिस तरीके से भाजपा के लोग अब घटनास्थल पहुंचकर राजनीति शुरू कर दिए हैं यह भाजपा की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है.
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस 2020: सुबह से 6 बजे से राजधानी में बड़े वाहनों की नो एंट्री, जानें रूट प्लान
'बीजेपी कर रही ओछी राजनीति'
दिलीप मिश्र ने कहा कि खूंटी में भी जिस तरह पत्थलगड़ी का मामला उछला था तब यहां भाजपा की ही सरकार थी. तब उसने खूंटी में क्या किया और आज चाईबासा में राजनीति करने के लिए गुदड़ी पहुंच गई. यह भाजपा की दोहरे चरित्र को दिखाता है. उन्होंने कहा कि इस तरह की ओछी राजनीति भाजपा को नहीं करनी चाहिए. आदिवासी इलाकों के लिए भाजपा ने सत्ता में रहकर क्या किया, आदिवासी इलाकों में बिजली, पानी स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं तक भाजपा शासनकाल में नहीं पहुंच सकी.