खूंटीः झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश एसएन पाठक रविवार को बाबा आमरेश्वर धाम जलार्पण करने पहुंचे. जस्टिस पाठक के साथ खूंटी व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश, डीसी, एसपी समेत कई लोग बाबा के दरबार पहुंचे और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.
ये भी पढ़ें-पानी भरे बाल्टी में उभरी ॐ और त्रिशूल की आकृति! देखने के भीड़ उमड़ी
बाबा आमरेश्वरधाम में जलार्पण के बाद जस्टिस एसएन पाठक खूंटी कोर्ट पहुंचे और 25 लाख की लागत से बनने वाले जिले के न्यू बार एसोसिएशन भवन का शिलान्यास किया. बार एसोसिएशन के अलावा 250 एलपीएच क्षमता वाली आरओ वाटर प्लांट निर्माण का भी शिलान्यास किया. हालांकि प्लांट कितने लागत में बनेगा, इसका टेंडर नहीं हो पाया है. जिले के वकीलों के लिए बनने वाले बार एसोसिएशन भवन में दो कमरे, शौचालय और हॉल आदि का निर्माण कार्य कराया जाएगा.
इधर रांची, खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा, चाईबासा, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से बड़ी संख्या में लोग बाबा आमरेश्वर धाम पहुंचे. सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइन देखी गई. शिवभक्तों की भीड़ रही. इधर, भीड़ को लेकर खूंटी पुलिस ने बाबा आमरेश्वर धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. सड़क से लेकर मंदिर परिसर में जिला पुलिस के अलावा सैट व जैप के जवानों की तैनाती की गई थी. महिला पुलिस बल की जवान की भी तैनाती थी. शिवभक्तों को असुविधा न हो, इसको लेकर कमिटी के पदाधिकारी भी तैनात रहे.