ETV Bharat / state

झारखंड के वित्त मंत्री पहुंचे खूंटी, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक - रामेश्वर उरांव ने की खाद्य आपूर्ति की मॉनिटरिंग

झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव मंगलवार को खूंटी पहुंचे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने जिले में चल रही खाद्य आपूर्ति की मॉनिटरिंग की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन इलाके में आर्थिक गतिविधियों की शुरुआत की जाए.

Jharkhand Finance Minister arrives at Khunti to monitor food supply
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव
author img

By

Published : May 12, 2020, 12:30 PM IST

खूंटी: झारखंड के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ग्रीन जोन खूंटी पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले में चल रही खाद्य आपूर्ति की मॉनिटरिंग भी की. इसके साथ ही कहा कि ग्रीन जोन इलाके में आर्थिक गतिविधियों की शुरुआत की जाए. बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए, निर्माण कार्य, कृषि कार्य, मनरेगा, ईंट भट्ठा का कार्य समेत खनन कार्य आरंभ किया जाय. इन सभी कार्यों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाए.

देखें पूरी खबर

मंत्री रामेश्वर उरांव ने बताया कि खूंटी जिले में खाद्य आपूर्ति का कार्य संतोषजनक है. सभी राशन कार्डधारियों को दो माह का राशन उपलब्ध करा दिया गया है. वैसे जरूरतमंद जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और ऑनलाइन आवेदन किया है उन्हें भी राशन देने का प्रावधान किया गया है.

वर्त्तमान आंकड़ों के अनुसार नौ हजार जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना है. मंत्री ने यह भी कहा कि यूपीए सरकार के काल मे बनी फूड सिक्योरिटी एक्ट को धरातल पर उतारने की आवश्यकता है. इसके साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के नए कार्य भी आरंभ किये जायेंगे.

ये भी देखें- गिरिडीह मेयर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, गिरफ्तारी की लटकी तलवार

बता दें कि झारखंड में 69 फीसदी लोग गांवों में रहते हैं. ऐसे में धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने की जरूरत है. जैसे ही लॉकडाउन समाप्त होगा झारखंड की आर्थिक गतिविधियां धीरे धीरे रफ्तार पकड़ेंगी. झारखंड के ग्रामीण बाहरी राज्यों में रोजगार के लिए जाते रहे हैं और खेती के समय वापस घर गांव आने की परंपरा रही है. ऐसे में अब कृषि समेत मनरेगा और अन्य निर्माण कार्यों को शुरू किया जा सकता है.

खूंटी: झारखंड के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ग्रीन जोन खूंटी पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले में चल रही खाद्य आपूर्ति की मॉनिटरिंग भी की. इसके साथ ही कहा कि ग्रीन जोन इलाके में आर्थिक गतिविधियों की शुरुआत की जाए. बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए, निर्माण कार्य, कृषि कार्य, मनरेगा, ईंट भट्ठा का कार्य समेत खनन कार्य आरंभ किया जाय. इन सभी कार्यों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाए.

देखें पूरी खबर

मंत्री रामेश्वर उरांव ने बताया कि खूंटी जिले में खाद्य आपूर्ति का कार्य संतोषजनक है. सभी राशन कार्डधारियों को दो माह का राशन उपलब्ध करा दिया गया है. वैसे जरूरतमंद जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और ऑनलाइन आवेदन किया है उन्हें भी राशन देने का प्रावधान किया गया है.

वर्त्तमान आंकड़ों के अनुसार नौ हजार जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना है. मंत्री ने यह भी कहा कि यूपीए सरकार के काल मे बनी फूड सिक्योरिटी एक्ट को धरातल पर उतारने की आवश्यकता है. इसके साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के नए कार्य भी आरंभ किये जायेंगे.

ये भी देखें- गिरिडीह मेयर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, गिरफ्तारी की लटकी तलवार

बता दें कि झारखंड में 69 फीसदी लोग गांवों में रहते हैं. ऐसे में धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने की जरूरत है. जैसे ही लॉकडाउन समाप्त होगा झारखंड की आर्थिक गतिविधियां धीरे धीरे रफ्तार पकड़ेंगी. झारखंड के ग्रामीण बाहरी राज्यों में रोजगार के लिए जाते रहे हैं और खेती के समय वापस घर गांव आने की परंपरा रही है. ऐसे में अब कृषि समेत मनरेगा और अन्य निर्माण कार्यों को शुरू किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.