खूंटी: गेहूं बीज वितरण में अनियमितता की शिकायत के बाद झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने देश के पीएम के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कह दी. कृषि मंत्री ने कहा कि कोई भी हो किसानों के साथ कोई भी ठगी करने वाला हो चाहे आम आदमी हो, अधिकारी हो या देश का प्रधानमंत्री मोदी सबके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
जिले के मुरहू प्रखंड अंतर्गत डिगरी पंचायत मुखिया विलसन पूर्ति और कृषक मित्र इलीशिबा पूर्ति ने कृषि मंत्री को लिखित शिकायत देकर कृषि विभाग के परियोजना निदेशक (आत्मा) अमरेश कुमार पर गेहूं बीज वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. शिकायत के बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जांच का आदेश दिया है. मंत्री के आदेश के बाद तत्काल कृषि निदेशक सुभाष सिंह ने जांच आदेश जारी कर जांच करने का निर्देश दिया है. कृषि निदेशक ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट भेजे ताकि दोषी पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
![irregularity-in-wheat-distribution-in-khunti](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-khu-04-irregularity-avb-jhc10052_08122020211651_0812f_1607442411_535.jpg)
ये भी पढे़ं: भारत बंद के समर्थन में रेलवे के रनिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, रांची रेल मंडल में नहीं दिखा असर
कृषि पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया है. आदेश में बताया है कि कृषि मंत्री के निर्देश पर आदेश दिया जाता है कि उप निदेशक खूंटी के द्वारा बीज वितरण में भारी अनियमितता बरती गई है. जिन लोगों को खेती बारी नहीं आती और वो जो खूंटी में नहीं रहते हैं ऐसे लोगों को बीज का वितरण किया गया है. मामले पर कृषि मंत्री ने जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. निजी काम से खूंटी पहुंचे कृषि मंत्री को डिगरी पंचायत मुखिया और कृषक मित्र ने लिखित शिकायत की उसके बाद तत्काल मंत्री ने जांच का आदेश दिया. वहीं, मौके पर मीडियाकर्मियों को कृषि मंत्री ने कहा कि किसान के साथ अगर प्रधानमंत्री भी ठगी करेंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.