ETV Bharat / state

खूंटीः ग्रामीणों ने नहर निर्माण में गुणवत्ता पर उठाए सवाल तो मिली धमकी, होगी मामले का जांच - khunti news

खूंटी में तजना बैराज सिंचाई योजना के तहत नहर निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है अनियमितता एतराज जताने पर उन्हें मारने की धमकी दी जा रही है. हालांकि, मामला सामने आने पर प्रशासनिक हस्तक्षेप से ग्रामीणों को शांत करा लिया गया.

irregularities-being-done-in-construction-of-canal-in-khunti
नहर निर्माण में की जा रही अनियमितता
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 9:09 PM IST

खूंटीः तजना बैराज सिंचाई योजना के तहत भंडरा इलाके में बनाई जा रही कच्ची नहर के निर्माण में अनियमितता के आरोप में ग्रामीणों ने कार्य बंद करा दिया था. आरोप है कि निर्माण कार्य बंद होने के बाद निर्माण एजेंसी के ठेकेदार की ओर से ग्रामीणों को धमकी भी दी गई है. इसको लेकर हंगामा हो गया. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने समझाकर शांत करा दिया है. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि कार्य मे कोई कोताही नहीं की जाएगी. इसके साथ ही शीघ्र ही मुआवजा का भी भुगतान कर दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःखूंटी: नहर निर्माण में भारी अनियमितता, विरोध करने पर किसानों को ठेकेदार की धमकी

नहर निर्माण कार्य की शुरुआत जल संसाधन विभाग ने दो वर्ष पहले 26 अक्टूबर 2019 को किया था. 49 करोड़ की लागत से 22 किलोमीटर नहर का निर्माण करना है, जिससे 780 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है. इस योजना के पूरा होने के बाद खूंटी जिले के 40 गांव से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा.

बकाया मुआवजे की शीघ्र हो भुगतान
तजना बैराज सिंचाई योजना के तहत नहर निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय ग्रामीण नहर निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाने लगे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि योजना का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए. इसके साथ ही बकाये मुआवजा का भी जल्द भुगतान किया जाए. उन्होंने बताया कि एजेंसी के ठेकेदार प्रशासन को दिग्भ्रमित कर काम कर रहा है, जिसका खामियाजा ग्रामीण भुगतेंगे.

एक बारिश निर्माण कार्य खराब होने की आशंका

ग्रामीणों ने बताया कि नहर योजना से स्थानीय किसानों को ही फायदा पहुंचेगा, लेकिन नहर के पीसीसी लाइनिंग कार्य मे पैसों की बर्बादी की जा रही है. नहर निर्माण में ठेकेदार खानापूर्ति कर रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पक्कीकरण किया जा रहा है, वह एक बारिश में खराब हो जाएगा.

गुणवत्ता की कराई जाएगी जांच
उपविकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नहर निर्माण में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जाएगा. कार्य में गड़बड़ी मिलेगी तो सुधार कराने के साथ-साथ कार्रवाई भी की जाएगी. नहर निर्माण की गुणवत्ता की जांच इंजीनियर से कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र की समस्या का समाधान करवाया जाएगा.

खूंटीः तजना बैराज सिंचाई योजना के तहत भंडरा इलाके में बनाई जा रही कच्ची नहर के निर्माण में अनियमितता के आरोप में ग्रामीणों ने कार्य बंद करा दिया था. आरोप है कि निर्माण कार्य बंद होने के बाद निर्माण एजेंसी के ठेकेदार की ओर से ग्रामीणों को धमकी भी दी गई है. इसको लेकर हंगामा हो गया. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने समझाकर शांत करा दिया है. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि कार्य मे कोई कोताही नहीं की जाएगी. इसके साथ ही शीघ्र ही मुआवजा का भी भुगतान कर दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःखूंटी: नहर निर्माण में भारी अनियमितता, विरोध करने पर किसानों को ठेकेदार की धमकी

नहर निर्माण कार्य की शुरुआत जल संसाधन विभाग ने दो वर्ष पहले 26 अक्टूबर 2019 को किया था. 49 करोड़ की लागत से 22 किलोमीटर नहर का निर्माण करना है, जिससे 780 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है. इस योजना के पूरा होने के बाद खूंटी जिले के 40 गांव से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा.

बकाया मुआवजे की शीघ्र हो भुगतान
तजना बैराज सिंचाई योजना के तहत नहर निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय ग्रामीण नहर निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाने लगे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि योजना का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए. इसके साथ ही बकाये मुआवजा का भी जल्द भुगतान किया जाए. उन्होंने बताया कि एजेंसी के ठेकेदार प्रशासन को दिग्भ्रमित कर काम कर रहा है, जिसका खामियाजा ग्रामीण भुगतेंगे.

एक बारिश निर्माण कार्य खराब होने की आशंका

ग्रामीणों ने बताया कि नहर योजना से स्थानीय किसानों को ही फायदा पहुंचेगा, लेकिन नहर के पीसीसी लाइनिंग कार्य मे पैसों की बर्बादी की जा रही है. नहर निर्माण में ठेकेदार खानापूर्ति कर रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पक्कीकरण किया जा रहा है, वह एक बारिश में खराब हो जाएगा.

गुणवत्ता की कराई जाएगी जांच
उपविकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नहर निर्माण में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जाएगा. कार्य में गड़बड़ी मिलेगी तो सुधार कराने के साथ-साथ कार्रवाई भी की जाएगी. नहर निर्माण की गुणवत्ता की जांच इंजीनियर से कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र की समस्या का समाधान करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.