ETV Bharat / state

कानून के कटघरे में खाकी, खूंटी में पीड़िता का आवेदन बदलवाने की होगी जांच

खूंटी पुलिस की करतूत ने पूरी खाकी की फजीहत करा दी. आखिरकार उसे कानून के कटघरे में खड़ा होना पड़ा. डराकर पीड़िता का बयान बदलवाने की कोर्ट में पोल खुली तो अब पुलिस मामले की जांच कराएगी.

change application of victim in khunti
लड़की से बयान बदलवाने का मामला
author img

By

Published : May 24, 2022, 3:50 PM IST

Updated : May 24, 2022, 4:31 PM IST

खूंटीः खूंटी में पीड़ितों को न्याय दिलाने वाले पुलिसकर्मी आरोपियों के पक्ष में खड़े हो गए. उन्होंने आरोपियों को बचाने के लिए कमरा बंद कर पीड़िता को डराया और आवेदन बदलवा दिया. बात कोर्ट तक पहुंची तो पोल खुल गई. पीड़िता ने न्यायालय में 164 के तहत अपने बयान में पीड़ा बताई तो पुलिसकर्मियों की घिग्घी बंध गई. इधर इस मामले को एसपी अमन कुमार ने गंभीरता से लिया है और डीएसपी अमित कुमार को निर्देशित किया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-अवैध अफीम के खिलाफ खूंटी पुलिस की छापेमारी, 1474 किलो डोडा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

बिरसा कालेज की छात्रा ने अदालत को बताया कि उसके प्रेमी सचिन राय ने जान से मारने के लिए उसको अगवा कर लिया था. इसमें प्रेमी की दूसरी प्रेमिका ने उसका साथ दिया था. आरोप है कि कार में उससे मारपीट भी की गई. पीड़िता ने बताया कि चलती कार से कूद कर किसी तरह उसने अपनी जान बचाई और थाने जाकर आपबीती बताई. पीड़िता ने बताया कि थाने में मौजूद दारोगा ने उसकी नहीं सुनी और उसे धमकाकर अपने हिसाब से एफआईआर लिखी.

सुनें क्या कहती है पीड़िता


ये है पूरा मामलाः खूंटी शहर की रहने वाली छात्रा ने बताया कि 13 मई को वह अपने पिता और बहन के साथ खूंटी थाने पहुंची थी. उसके साथ हुई घटना की लिखित शिकायत खूंटी थानेदार पिंकू कुमार यादव को दी थी. इसके बाद वहां मौजूद दरोगा भजन लाल महतो उसका आवेदन लेने के बाद उसे थाने के अंदर कमरे में ले गया. आरोप है कि यहां पीड़िता पर आवेदन को बदलने का दबाव बनाने लगा. पीड़िता अपना बयान नहीं बदलना चाहती थी क्योंकि उसके साथ गलत हुआ था और उसका हत्या होने वाली थी. लेकिन थानेदार और दरोगा ने पीड़िता को जेल भेज देने की धमकी दी, जिससे वो डर गई और उसका वीडियो बनाकर उसी अनुसार लिखित आवेदन लिया और उसमें एफआईआर दर्ज की.

कोर्ट में फिर पीड़िता ने बयान बदल दिया. इससे पुलिसकर्मियों की फजीहत हो गई. इधर जिले के एसपी अमन कुमार ने बताया कि गंभीर आरोप है. मामले की जांच के लिए डीएसपी अमित कुमार को निर्देशित किया गया है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

खूंटीः खूंटी में पीड़ितों को न्याय दिलाने वाले पुलिसकर्मी आरोपियों के पक्ष में खड़े हो गए. उन्होंने आरोपियों को बचाने के लिए कमरा बंद कर पीड़िता को डराया और आवेदन बदलवा दिया. बात कोर्ट तक पहुंची तो पोल खुल गई. पीड़िता ने न्यायालय में 164 के तहत अपने बयान में पीड़ा बताई तो पुलिसकर्मियों की घिग्घी बंध गई. इधर इस मामले को एसपी अमन कुमार ने गंभीरता से लिया है और डीएसपी अमित कुमार को निर्देशित किया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-अवैध अफीम के खिलाफ खूंटी पुलिस की छापेमारी, 1474 किलो डोडा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

बिरसा कालेज की छात्रा ने अदालत को बताया कि उसके प्रेमी सचिन राय ने जान से मारने के लिए उसको अगवा कर लिया था. इसमें प्रेमी की दूसरी प्रेमिका ने उसका साथ दिया था. आरोप है कि कार में उससे मारपीट भी की गई. पीड़िता ने बताया कि चलती कार से कूद कर किसी तरह उसने अपनी जान बचाई और थाने जाकर आपबीती बताई. पीड़िता ने बताया कि थाने में मौजूद दारोगा ने उसकी नहीं सुनी और उसे धमकाकर अपने हिसाब से एफआईआर लिखी.

सुनें क्या कहती है पीड़िता


ये है पूरा मामलाः खूंटी शहर की रहने वाली छात्रा ने बताया कि 13 मई को वह अपने पिता और बहन के साथ खूंटी थाने पहुंची थी. उसके साथ हुई घटना की लिखित शिकायत खूंटी थानेदार पिंकू कुमार यादव को दी थी. इसके बाद वहां मौजूद दरोगा भजन लाल महतो उसका आवेदन लेने के बाद उसे थाने के अंदर कमरे में ले गया. आरोप है कि यहां पीड़िता पर आवेदन को बदलने का दबाव बनाने लगा. पीड़िता अपना बयान नहीं बदलना चाहती थी क्योंकि उसके साथ गलत हुआ था और उसका हत्या होने वाली थी. लेकिन थानेदार और दरोगा ने पीड़िता को जेल भेज देने की धमकी दी, जिससे वो डर गई और उसका वीडियो बनाकर उसी अनुसार लिखित आवेदन लिया और उसमें एफआईआर दर्ज की.

कोर्ट में फिर पीड़िता ने बयान बदल दिया. इससे पुलिसकर्मियों की फजीहत हो गई. इधर जिले के एसपी अमन कुमार ने बताया कि गंभीर आरोप है. मामले की जांच के लिए डीएसपी अमित कुमार को निर्देशित किया गया है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 24, 2022, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.