खूंटी: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खूंटी पुलिस ने खुलासा करते हुए एक नाबालिग समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके निशानदेही पर पुलिस ने एक बोलेरो और 7 मोबाइल फोन भी जब्त किया गया.
गिरफ्तार अपराधियों में तीन रांची जिले के है, जबकि दो बिहार के अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं. झारखंड से वाहनों की चोरी करने के बाद उक्त वाहन को पूरी तरह से बदल कर उसे शराब माफियाओं को बेचते थे. उसके बाद बड़े-बड़े शराब माफिया चोरी के वाहन से शराब की तस्करी करते थे.
ये भी पढे़ं: TPC के खिलाफ सर्च अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री जब्त
झारखंड से गिरफ्तार चोरों के गिरफ्तारी से यह खुलासा हुआ है कि बिहार के शराब माफिया वाहनों की चोरी करवाकर शराब का कारोबार करते है. फिलहाल, गिरफ्तार सभी 5 चोरों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि नाबालिग को सुधार गृह में भेजा जाएगा. पुलिस पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी कर रही है.