ETV Bharat / state

खूंटी में नहीं रुक रहा अवैध अफीम की खेती, अब तक 148 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार - Illegal poppy cultivation in KHUNTI

खूंटी का सबसे अधिक संबंध नक्सलवाद से रहा है, लेकिन जिला गठन के बाद से जिले में अफीम की अवैध खेती का बीज पड़ गया. जो धीरे-धीरे विकराल रूप लेता चला गया और जिले के सभी प्रखंडों के हजारों एकड़ खेत में अफीम और गांजा की खेती होने लगी.

खूंटी में अवैध अफीम की खेती
Illegal poppy cultivation in KHUNTI
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 11:29 AM IST

खूंटी: जिला इन दिनों अफीम और गांजा की खेती को लेकर सुखियों में है. कुछ साल पहले तक सिर्फ खूंटी के अड़की प्रखंड में ही अफीम की खेती होती थी, लेकिन अब इसका दायरा बढ़कर जिले के सभी प्रखंडों तक पहुंच गया है.

देखें पूरी खबर

धंधेबाज मस्त होकर करते हैं नशे का धंधा

खूंटी जिले के अड़की, मारंगहादा, सायको, तोरपा, खूंटी और मुरहू प्रखंड के पहाड़ी इलाकों में नजर डाले तो हर खेतों में गुलाबी, लाल और सफेद रंग की लहलहाती फुल देख कर लगेगा की कहीं यहां फूलों की घाटी तो नहीं है, लेकिन लोग जानते है कि यह नशे का खेती है, जहां धंधेबाज मस्त होकर नशे का धंधा करते हैं. जानकरों का कहना है कि पहले झारखंड में सिर्फ चतरा जिले में अफीम कि खेती होती थी, लेकिन तस्करों की नजर खूंटी जिले के सीधे-साधे आदिवासीयों पर पड़ गई और इसकी आमदनी को देखकर खूंटी में अफीम खेती शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें-कृषि विभाग में लगभग आठ हजार रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगाः बादल पत्रलेख

300 एकड़ में लगी फसल नष्ट

पहली बार 2017 में अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी. इस दौरान पुलिस ने लगभग डेढ़ हजार एकड़ से अधिक खेत में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया था. 2018 में 1 हजार 144 एकड़ क्षेत्रफल में लगी फसल नष्ट की गई थी. 2019 में भी 711 एकड़ की अफीम फसल को पुलिस ने नष्ट दिया था, जबकि इस साल अभी तक पुलिस ने लगभग 300 एकड़ में लगी फसल नष्ट कर चुकी है. इसके बाद भी पहाड़ी और जंगली इलाकों में अफीम की खेती की जा रही है, जिसका अनुमान लगा पाना शायद मुमकिन नहीं.

ये भी पढ़ें-बिरहोर जनजाति की बेटियां सीख रहीं संगीत और नृत्य, मुख्यधारा से जोड़ने की है एक पहल

239 किलो अफीम बरामद

इलाका देखने से लगता है कि यहां अफीम के सिवा कुछ उगता ही नहीं है. इस वजह से अब तक 148 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, साथ ही 239 किलो अफीम बरामद किया जा चुका है. 2017 में 14, 2018 में 40, 2019 में 83 और 2020 के इस डेढ़ महीने में 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, साथ ही तस्करों के पास से अब तक 37 लाख 80 हजार रुपये नकद बरामद किये गए हैं. इसके अलावा दर्जनों कार, बाईक, ट्रक, टेम्पो और मोबाइल बरामद किये गए हैं.

इधर, पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने कहा कि अफीम और गंजा की खेती और कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे नशे कि खेती से दूर रहे. नहीं तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा.

खूंटी: जिला इन दिनों अफीम और गांजा की खेती को लेकर सुखियों में है. कुछ साल पहले तक सिर्फ खूंटी के अड़की प्रखंड में ही अफीम की खेती होती थी, लेकिन अब इसका दायरा बढ़कर जिले के सभी प्रखंडों तक पहुंच गया है.

देखें पूरी खबर

धंधेबाज मस्त होकर करते हैं नशे का धंधा

खूंटी जिले के अड़की, मारंगहादा, सायको, तोरपा, खूंटी और मुरहू प्रखंड के पहाड़ी इलाकों में नजर डाले तो हर खेतों में गुलाबी, लाल और सफेद रंग की लहलहाती फुल देख कर लगेगा की कहीं यहां फूलों की घाटी तो नहीं है, लेकिन लोग जानते है कि यह नशे का खेती है, जहां धंधेबाज मस्त होकर नशे का धंधा करते हैं. जानकरों का कहना है कि पहले झारखंड में सिर्फ चतरा जिले में अफीम कि खेती होती थी, लेकिन तस्करों की नजर खूंटी जिले के सीधे-साधे आदिवासीयों पर पड़ गई और इसकी आमदनी को देखकर खूंटी में अफीम खेती शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें-कृषि विभाग में लगभग आठ हजार रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगाः बादल पत्रलेख

300 एकड़ में लगी फसल नष्ट

पहली बार 2017 में अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी. इस दौरान पुलिस ने लगभग डेढ़ हजार एकड़ से अधिक खेत में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया था. 2018 में 1 हजार 144 एकड़ क्षेत्रफल में लगी फसल नष्ट की गई थी. 2019 में भी 711 एकड़ की अफीम फसल को पुलिस ने नष्ट दिया था, जबकि इस साल अभी तक पुलिस ने लगभग 300 एकड़ में लगी फसल नष्ट कर चुकी है. इसके बाद भी पहाड़ी और जंगली इलाकों में अफीम की खेती की जा रही है, जिसका अनुमान लगा पाना शायद मुमकिन नहीं.

ये भी पढ़ें-बिरहोर जनजाति की बेटियां सीख रहीं संगीत और नृत्य, मुख्यधारा से जोड़ने की है एक पहल

239 किलो अफीम बरामद

इलाका देखने से लगता है कि यहां अफीम के सिवा कुछ उगता ही नहीं है. इस वजह से अब तक 148 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, साथ ही 239 किलो अफीम बरामद किया जा चुका है. 2017 में 14, 2018 में 40, 2019 में 83 और 2020 के इस डेढ़ महीने में 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, साथ ही तस्करों के पास से अब तक 37 लाख 80 हजार रुपये नकद बरामद किये गए हैं. इसके अलावा दर्जनों कार, बाईक, ट्रक, टेम्पो और मोबाइल बरामद किये गए हैं.

इधर, पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने कहा कि अफीम और गंजा की खेती और कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे नशे कि खेती से दूर रहे. नहीं तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.