खूंटीः खूंटी पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के हार्डकोर माओवादी दयाल पूर्ति उर्फ अभिमन को साप्ताहिक बिन्दा बाजार से गिरफ्तार कर लिया है. दयाल पूर्ति उर्फ अभिमन मुरहू थाना क्षेत्र के इंडीपीड़ी जीवनटोली का रहने वाला है. गिरफ्तार दयाल पूर्ति उर्फ अभिमन पर जिले के मुरहू थाना और मारंगहादा थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए के कुल छह मामले दर्ज हैं. बता दें कि हार्डकोर माओवादी दयाल पूर्ति जुलाई और अगस्त 2023 में ही छह मामलों में नामजद आरोपी बनाया गया था. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि मारंगहादा थाना क्षेत्र में 22 जुलाई को काड़ेतुबिद में चमरा मुंडा की हत्या में वह अन्य सदस्यों के साथ शामिल था.
खूंटी डीएसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टिः इस संबंध में खूंटी डीएसपी ने प्रेस रिलीज जारी कर हार्डकोर माओवादी के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि खूंटी एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कई कांडों में वांछित पीएलएफआई नक्सली दयाल पूर्ति अपने साथियों के साथ बिन्दा साप्ताहिक बाजार में व्यापारियों से लेवी वसूली के लिए आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर तोरपा अंचल के इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में मुरहू, तपकरा और रनिया पुलिस की संयुक्त टीम बनायी गई. छापेमारी दल ने बिन्दा जंगल में छापेमारी अभियान चलाया.
पुलिस को देख भाग रहा था नक्सली, पुलिस ने खदेड़कर दबोचाः इस दौरान पुलिस को देखकर नक्सली दयाल भागने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने खदेड़कर नक्सली दयाल पूर्ति को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दयाल पूर्ति उर्फ अभिमन बताया और कहा कि पीएलएफआई के नक्सली एरिया कमांडर लंबू बोदरा के लिए सहयोगियों के साथ मिलकर वह लेवी वसूलने के लिए आया था.
पुलिस टीम में ये थे शामिलः छापेमारी अभियान में तोरपा इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, मुरहू थाना प्रभारी चूड़ामनी टुडू, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार और तपकरा थाना प्रभारी रंजीत किशोर के अलावा तीनों थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. वहीं पीएलएफआई के हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी खूंटी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.