खूंटी: जिले के रेमता पोटोमगड़ा के बीच भालकी जंगल से 25 साल की अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया है. युवती की हत्या सर पर गंभीर वार करके की गई है. खूंटी में युवती की हत्या के बाद शव को कालीन में लपेटकर जंगल में फेंकने की आशंका जताई जा रही है.
ये पढ़ें- एक जनवरी से लापता दास मुंडा का जंगल में मिला शव, आपसी विवाद में हत्या का शक
4 से 5 दिन पहले हत्या का शक
शव से निकल रही दुर्गंध की वजह से 4 से 5 दिन पहले युवती की हत्या का शक जताया जा रहा है. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. महिला चिकित्सक समेत चार चिकित्सकों की मेडिकल टीम का गठन कर पर एफएसएल की टीम की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
घटना स्थल पर पहुंचे कई अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अमित कुमार,डीएसपी मुख्यालय जयदीप लकडा, सर्किल इंस्पेक्टर शाहिद रजा,थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव एवं एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. इधर एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि युवती की पहचान एवं हत्या में शामिल लोगों की पहचान के लिए डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में विशेष एसआईटी का गठन किया गया है. एफएसएल एवं एसआईटी घटना स्थल का निरीक्षण एवं तकनीकी विंदु पर अनुसंधान कर रही है. जल्द ही युवती की पहचान कर हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा.