ETV Bharat / state

खूंटी में चार वाहन लुटेरे गिरफ्तार, दो फरार, खलारी हाइवा लूट कांड में थी तलाश - Khalari Haiwa robbery scandal

खूंटी पुलिस ने ट्रक और हाइवा लूटने वाले चार वाहन लुटेरे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से 9 एमएम पिस्टल और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

Four vehicle robbers arrested
खूंटी में चार वाहन लुटेरे गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 10:57 PM IST

खूंटी: जिले में पुलिस ने ट्रक और हाइवा की डकैती करने वाले चार वाहन लुटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पकड़ में आए डकैत ग्रेशन कुमार महतो, रविकांत कुमार प्रजापति, साके उरांव और रूपन कुमार साव के पास से एक 9 एमएम पिस्टल और जिंदा कारतूस के अलावा पांच मोबाइल भी जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में शराब तस्करी के लिए लूटे जा रहे झारखंड से वाहन, गिरोह के 4 अपराधी गिरफ्तार

कैसे होती थी डकैती

डीएसपी अमित कुमार के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी डकैत कोयला लदे हाईवा और ट्रक को अपना निशाना बनाते थे. उनके अनुसार कोलियरी इलाके भेलवांटांड़ से कोयला लदा हाईवा आरसीएम से जब अनलोडिंग करके कोयला लोडिंग के लिए वापस चतरा के अशोका परियोजना लौट रहा था. तभी पहले से घात लगाए बैठे 6 डकैतों ने इशारा देकर पहले ट्रक को रूकवाया और फिर पिस्टल का भय दिखाकर ट्रक लूटकर रांची की तरफ फरार हो गए.

जीपीएस से पकड़ी गई चोरी

पुलिस के मुताबिक लुटे हुए हाइवा का खरीदार खूंटी आने वाला था लेकिन इससे पहले ही ट्रक में जीपीएस लगे होने की वजह से डकैत गिरफ्तार हो गया और खूंटी थाना क्षेत्र के बेलाहाथी से हाइवा को जब्त कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी डकैत कई बार जेल जा चुके है. ये सभी जेल से निकलते ही इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं.

खूंटी: जिले में पुलिस ने ट्रक और हाइवा की डकैती करने वाले चार वाहन लुटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पकड़ में आए डकैत ग्रेशन कुमार महतो, रविकांत कुमार प्रजापति, साके उरांव और रूपन कुमार साव के पास से एक 9 एमएम पिस्टल और जिंदा कारतूस के अलावा पांच मोबाइल भी जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में शराब तस्करी के लिए लूटे जा रहे झारखंड से वाहन, गिरोह के 4 अपराधी गिरफ्तार

कैसे होती थी डकैती

डीएसपी अमित कुमार के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी डकैत कोयला लदे हाईवा और ट्रक को अपना निशाना बनाते थे. उनके अनुसार कोलियरी इलाके भेलवांटांड़ से कोयला लदा हाईवा आरसीएम से जब अनलोडिंग करके कोयला लोडिंग के लिए वापस चतरा के अशोका परियोजना लौट रहा था. तभी पहले से घात लगाए बैठे 6 डकैतों ने इशारा देकर पहले ट्रक को रूकवाया और फिर पिस्टल का भय दिखाकर ट्रक लूटकर रांची की तरफ फरार हो गए.

जीपीएस से पकड़ी गई चोरी

पुलिस के मुताबिक लुटे हुए हाइवा का खरीदार खूंटी आने वाला था लेकिन इससे पहले ही ट्रक में जीपीएस लगे होने की वजह से डकैत गिरफ्तार हो गया और खूंटी थाना क्षेत्र के बेलाहाथी से हाइवा को जब्त कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी डकैत कई बार जेल जा चुके है. ये सभी जेल से निकलते ही इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.