खूंटीः जिले के मुरहू प्रखंड क्षेत्र के डोम्बारीबुरु में 122 साल पहले अंग्रेजों ने जलियांवाला बाग जैसी घटना को अंजाम दिया था. आज उसी स्थल पर राज्य के कई माननीयों ने वहां पहुंच कर शहीदों को नमन किया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. लेकिन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने सरकार से शहीद स्थलों का विकास नहीं करने एवं शहीदों के गांव के विकास को लेकर कई सवाल किए.
ये भी पढ़ेंः मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंतीः खूंटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन
झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा पहली बार बिरसा आंदोलन के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने डोम्बारीबुरु पहुंचे(Former CM Madhu Koda reached Dombari) थे. भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर पूर्व सीएम ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों के लोग उलिहातू और डोम्बारीबुरु पहुंचते हैं और अपने अभियान की शुरुआत यहीं से करते हैं, लेकिन आज भी उलिहातू और डोम्बारीबुरु में विकास की दशा और दिशा नहीं बदली. आज भी यहां की दुर्दशा ही देखने को मिल रही है.
राज्य के पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने कहा कि उनके कार्यकाल में उलिहातू में आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया. एक सवाल के जवाब में पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने कहा कि वे संकल्प लेते हैं कि डोम्बारीबुरु का विकास करेंगे साथ ही आसपास के इलाकों का भी विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि डोम्बारीबुरु ऐतिहासिक स्थल है. यहीं पर बिरसा मुंडा के क्रांतिकारी वीरों ने अंग्रेजों से लड़ते हुए अपनी शहादत दी थी. मैंने डोम्बारीबुरु के गौरवशाली इतिहास के बारे में यहां के लोगों से सुना है. पहली बार यहां आने का मौका मिला जबकि उलिहातू पूर्व में जा चुका हूं.