ETV Bharat / state

खूंटी में पांच नक्सली गिरफ्तार, लेवी नहीं देने पर जमीन कारोबारी की करने जा रहे थे हत्या - Jharkhand news

खूंटी पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है (Five Naxalite arrested in Khunti ). ये नक्सली एक जमीन कारोबारी की हत्या की प्लैनिंग कर रहे थे. इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद उन्होंने ये कार्रवाई की.

Five Naxalite arrested in Khunti planning to kill land traders
Five Naxalite arrested in Khunti planning to kill land traders
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 9:35 PM IST

खूंटी: पीएलएफआई के पांच नक्सलियों को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है (Five Naxalite arrested in Khunti ). सभी नक्सली सिमडेगा के आनंदपुर में एक जमीन कारोबारी की हत्या करने जा रहे थे थे. जिसकी गुप्त सूचना तोरपा पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने चुरगी मोड़ से सभी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से पुलिस ने हथियार, कारतूस, मोबाइल समेत नक्सली कागजात बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें: चाईबासा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पांच जवान घायल, चार को एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची

जानकारी के अनुसार, पीएलएफआई के पांच नक्सली का एक दस्ता जमीन कारोबारी की हत्या करने सिमडेगा जा रहा था, लेकिन पुलिस को मिले गुप्त सूचना पर हत्या से पहले ही हत्या की साजिश में शामिल सभी नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार सभी नक्सली पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप और 10 लाख का ईनामी तिलेश्वर गोप से सीधा संपर्क में रहा है. बताया जा रहा है कि सुप्रीमो और तिलकेश्वर गोप लेवी नहीं मिलने के कारण सिमडेगा के एक जमीन कारोबारी की हत्या की योजना बनाई गई थी.

नौशाद आलम, रांची ग्रामीण एसपी

खूंटी जिले के प्रभारी एसपी (रांची ग्रामीण एसपी) नौशाद आलम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को तोरपा थाना क्षेत्र के चुरगी नदी के पास रांची से रनिया जाने वाली यात्री बस में छामापारी कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के पांच सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार की शाम तोरपा के अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसपी नौशाद आलम ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पीएलएफआई का एक सक्रिय नक्सली किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार के साथ रांची से बस से रनिया की तरफ जा रहा है.

प्राप्त सूचना के सत्यापन और आवश्यक कारवाई के लिए प्रभारी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. इसके बाद चुरगी नदी के पास बस में छापेमारी की गई और नक्सली मुकेश मुंडा को एक देसी कट्टा और .315 बोर के जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.


गिरफ्तार नक्सली अर्जुन मुंडा से पूछताछ करने पर उसने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर क्षेत्र के पीएलएआई कमांडर माइकल गुड़िया और उसके साथी अैार संगठन का कमांडर मुकेश चीक बड़ाईक और पंकज महतो के साथ मिलकर आनंदपुर क्षेत्र में जमीन विवाद में पैसे लेकर एक व्यक्ति की हत्या की योजना बनाई गयी थी. उस व्यक्ति की हत्या करने के लिए वे रांची से रनिया जा रहे थे, जहां अन्य साथी मुकेश और पंकज उनका इंतजार कर रहे थे. रांची से आने जाने का खर्च बानो के सुरेन्द्र चीक बड़ाईक द्वारा दिया गया था.

अर्जुन मुंडा की निशानदेही पर पुलिस ने छापामारी करते हुए रनिया थाना क्षेत्र से मुकेश चीक बड़ाईक और पंकज महतो को पीएलएफआइ पर्चा और चंदा रसीद के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि बानो थाना और मनोहरपुर थाना के सहयोग से संगठन के लिए नेटवर्किंग करने वाले सुरेन्द्र चीक बड़ाईक को बानो थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. एसपी ने कहा कि पुलिस की सक्रियता से एक व्यक्ति की जान बच गई.

जिले के प्रभारी एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पकड़े गये पीएलएआई नक्सली मुकेश चीक बड़ाईक का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने बताया कि हत्या, रंगदारी, अपहरण, लेवी वसूली, आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए सहित अन्य संगीन मामलों को लेकर मुकेश चीक बड़ाईक के खिलाफ गुमला जिले कें पालकोट, बसिया और कमडारास थाना में पहले से ही सात मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माइकल गुड़िया को पहले भी पुलिस जेल भेज चुकी है.

खूंटी: पीएलएफआई के पांच नक्सलियों को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है (Five Naxalite arrested in Khunti ). सभी नक्सली सिमडेगा के आनंदपुर में एक जमीन कारोबारी की हत्या करने जा रहे थे थे. जिसकी गुप्त सूचना तोरपा पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने चुरगी मोड़ से सभी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से पुलिस ने हथियार, कारतूस, मोबाइल समेत नक्सली कागजात बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें: चाईबासा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पांच जवान घायल, चार को एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची

जानकारी के अनुसार, पीएलएफआई के पांच नक्सली का एक दस्ता जमीन कारोबारी की हत्या करने सिमडेगा जा रहा था, लेकिन पुलिस को मिले गुप्त सूचना पर हत्या से पहले ही हत्या की साजिश में शामिल सभी नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार सभी नक्सली पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप और 10 लाख का ईनामी तिलेश्वर गोप से सीधा संपर्क में रहा है. बताया जा रहा है कि सुप्रीमो और तिलकेश्वर गोप लेवी नहीं मिलने के कारण सिमडेगा के एक जमीन कारोबारी की हत्या की योजना बनाई गई थी.

नौशाद आलम, रांची ग्रामीण एसपी

खूंटी जिले के प्रभारी एसपी (रांची ग्रामीण एसपी) नौशाद आलम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को तोरपा थाना क्षेत्र के चुरगी नदी के पास रांची से रनिया जाने वाली यात्री बस में छामापारी कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के पांच सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार की शाम तोरपा के अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसपी नौशाद आलम ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पीएलएफआई का एक सक्रिय नक्सली किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार के साथ रांची से बस से रनिया की तरफ जा रहा है.

प्राप्त सूचना के सत्यापन और आवश्यक कारवाई के लिए प्रभारी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. इसके बाद चुरगी नदी के पास बस में छापेमारी की गई और नक्सली मुकेश मुंडा को एक देसी कट्टा और .315 बोर के जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.


गिरफ्तार नक्सली अर्जुन मुंडा से पूछताछ करने पर उसने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर क्षेत्र के पीएलएआई कमांडर माइकल गुड़िया और उसके साथी अैार संगठन का कमांडर मुकेश चीक बड़ाईक और पंकज महतो के साथ मिलकर आनंदपुर क्षेत्र में जमीन विवाद में पैसे लेकर एक व्यक्ति की हत्या की योजना बनाई गयी थी. उस व्यक्ति की हत्या करने के लिए वे रांची से रनिया जा रहे थे, जहां अन्य साथी मुकेश और पंकज उनका इंतजार कर रहे थे. रांची से आने जाने का खर्च बानो के सुरेन्द्र चीक बड़ाईक द्वारा दिया गया था.

अर्जुन मुंडा की निशानदेही पर पुलिस ने छापामारी करते हुए रनिया थाना क्षेत्र से मुकेश चीक बड़ाईक और पंकज महतो को पीएलएफआइ पर्चा और चंदा रसीद के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि बानो थाना और मनोहरपुर थाना के सहयोग से संगठन के लिए नेटवर्किंग करने वाले सुरेन्द्र चीक बड़ाईक को बानो थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. एसपी ने कहा कि पुलिस की सक्रियता से एक व्यक्ति की जान बच गई.

जिले के प्रभारी एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पकड़े गये पीएलएआई नक्सली मुकेश चीक बड़ाईक का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने बताया कि हत्या, रंगदारी, अपहरण, लेवी वसूली, आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए सहित अन्य संगीन मामलों को लेकर मुकेश चीक बड़ाईक के खिलाफ गुमला जिले कें पालकोट, बसिया और कमडारास थाना में पहले से ही सात मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माइकल गुड़िया को पहले भी पुलिस जेल भेज चुकी है.

Last Updated : Dec 1, 2022, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.