खूंटीः महागठबंधन के नेताओं के बाद विपक्षी दलों के नेताओं को भी लतरातू डैम (Latratu Dam in Khunti) पसंद आने लगा है. 27 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन अपने सभी मंत्रियों और विधायकों के साथ लतरातू डैम पहुंचे थे और लतरातू डैम में नौकाविहार कर दो घंटे तक समय बिताकर लौटे थे. सीएम हेमंत के आने के बाद लतरातू डैम सुर्खियों में आया था. अब लतरातू डैम विपक्षी नेताओं का भी मनपसंद स्पॉट बन गया है.
यह भी पढ़ेंः Jharkhand Political Crisis, लतरातू डैम में सीएम और विधायकों ने की बोटिंग, देखें VIDEO
बीजेपी के पांच विधायक अचानक लतरातू डैम पहुंचे और यहां की सुदंरता की तारीफ की. इन विधायकों ने कहा कि मौका मिला तो फिर आएंगे. उन्होंने कहा कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता मनमोहक है, जिसे देखकर मन खुश हो जाता है. सीएम हेमंत सोरेन के आने के लगभग चार माह बाद विपक्ष के विधायक लतरातू डैम की खूबसूरती देखने पहुंचे.
कर्रा प्रखंड में बहुचर्चित लतरातू डैम स्थित है, जहां पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री सह खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, विधायक अमर बाउरी, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक आलोक चौरसिया और विधायक केदार हाजरा पहुंचे. डैम पहुंचने से पहले सभी विधायक प्रसिद्ध सोनमेर मंदिर गए और माता दशभुजी के समक्ष माथा टेक कर आशीर्वाद लिया.
लतरातू डैम पहुंचने के साथ ही कार्यकर्ताओं की ओर से सभी विधायकों का फूल माला और बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद सभी विधायकों ने लतरातू डैम के मनमोहक दृश्य को देखने के बाद वोटिंग का भी आनंद लिया. विधायकों ने डैम की काफी प्रशंसा की और कहा कि यहां प्राकृतिक छटा देखने लायक है. उन्होंने कहा कि हमलोगों को अगर फिर से मौका मिला तो जरूर आएंगे. उन्होंने कहा कि डैम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है. इस अवसर पर खूंटी विधायक प्रतिनिधि काशीनथ महतो, जिला उपाध्यक्ष कैलाश राम महतो, खूंटी जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश महतो, दिलीप सिन्हा, कर्रा मंडल अध्यक्ष बालकिशन महतो, बिनोद नाग, कलिंदर राम,सुरेश जयसवाल, जनार्दन मिश्रा,कंचन सिंह, विनोद नाग के साथ साथ कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.