खूंटी: जिले में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर प्रशासन ने सख्त रूप अपनाना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर गुरुवार को खूंटी थाना में दो अलग-अलग लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी है.
लॉकडाउन का उल्लंघन
पहला मामला जन्नत नगर का है, जहां तबारक अंसारी और उसकी पत्नी शहनाज परवीन पर लॉकडाउन का पालन नहीं करने का आरोप है. वो एक महीने पहले शादी समारोह में शामिल होने के लिए ईचागढ़ गए थे. लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए वे वहां से वापस लौटे थे. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः 100 साल के इतिहास में पहली बार टाटा वर्कर्स यूनियन की ऑनलाइन मीटिंग
मादक पदार्थ जब्त
वहीं, दूसरा मामला शहर के पीढ़ी टोली का है, जहां एक व्यक्ति सिगरेट, बीड़ी, खैनी, गुटखा की बिक्री कर रहा था. पुलिस ने विक्रेता उदय लाल और खरीदार दोन सिंह मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलीस ने उसके पास से भारी संख्या में मादक पदार्थ जब्त किया है. इस मामले में भी खूंटी थाने में विक्रेता और खरीदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.