खूंटी: राज्य में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव को लेकर खूंटी पुलिस प्रशासन चौकस हो गई है. जिले के सभी चौक चौराहों पर चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं, जहां चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद कुछ लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे. ऐसे में जिला प्रशासन भी अब उनके खिलाफ कार्रवाई करने के मूड में आ गया है.
जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी गई है. 22 अप्रैल को लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में एक बाइक सवार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, साथ ही पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले 2 लोगों समेत अबतक कुल 39 लोगों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है.
इसे भी पढ़ें:- सीएम हेमंत सोरेन ने पेश की कोरोना से संघर्ष की रिपोर्ट, कहा- बड़ी से बड़ी बाधा भी कर लेंगे पार
वहीं मामले में 159 अभियुक्त बनाए गए हैं, जिनमें से 69 की गिरफ्तारी अब तक की गई है, साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के 88 बाइक भी जब्त कर लिए गए हैं.