खूंटी: अड़की थाना क्षेत्र के जारंगा टोला गोड़ाहापा से सोमवार को 5 लाख के इनामी नक्सली बुधराम स्वांसी उर्फ प्रदीप की पत्नी और नक्सली सुनीता स्वांसी उर्फ एलिसा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
हार्डकोर नक्सलियों ने एलिसा को दी है ट्रेनिंग
गिरफ्तार नक्सली सुनीता स्वांसी भाकपा माओवादी के नक्सली कुंदन पाहन, अमित मुंडा, महाराज प्रामाणिक, किशन दा, अनल दा और रमेश जैसे हार्डकोर नक्सलियों के साथ काम कर चुकी है. सारंडा और पोड़ाहाट के जंगलों में साल 2008 से 2016 के बीच ट्रेनिंग भी ले चुकी है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि सुनीता स्वांसी उर्फ एलिसा अपने गांव अड़की थाना क्षेत्र के जारंगा टोला के गोड़ाहापा में आई हुई है.
ये भी पढ़ें:- गुमला में गरजे हेमंत सोरेन, कहा- राज्य को रघुवर सरकार से मुक्ति दिलाने का झामुमो ने लिया है संकल्प
हार्डकोर नक्सली बुधराम स्वांसी की पत्नी नक्सली सुनीता स्वांसी उर्फ एलिसा की गांव में होने की सूचना पाकर अड़की थाना प्रभारी विक्रांत कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ 157 ए बटालियन के जवानों के साथ एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने कार्रवाई करते हुए जारंगा के गोड़ाहापा से सुनीता स्वांसी को गिरफ्तार कर लिया.
महिला नक्सली सुनीता स्वांसी उर्फ एलिसा के खिलाफ अड़की थाने में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार करने वाली टीम में अड़की थाना प्रभारी विक्रांत कुमार के साथ सीआरपीएफ 157 ए बटालियन के आईएनएस विष्णु कुमार शर्मा और सशस्त्र बल के जवान भी शामिल थे.