ETV Bharat / state

खूंटी में जंगली हाथी ने बुजुर्ग को कुचल कर मार डाला, परिजनों को दी गई 15 हजार की सहायता राशि - खूंटी न्यूज

खूंटी में जंगली हाथी ने एक बुजुर्ग की जान ले ली (Elephant killed old man in Khunti). बुजुर्ग अपनी बहू को देखने के लिए अस्पताल जा रहा था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वन विभाग की ओर से परिजनों को 15 हजार की सहायता राशि दी गई है.

Elephant killed old man in Khunti
Elephant killed old man in Khunti
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 7:27 AM IST

खूंटी: जिला में हाथियों का उत्पात जारी है, जिसने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है. जंगली हाथी कभी गांवों में घुसकर फसलों को रौंद देते हैं, तो कभी ग्रामीणों के घर ध्वस्त कर देते हैं. इतना ही नहीं ये हाथी बड़ी बेरहमी से ग्रामीणों की जान भी ले लेते हैं. ताजा मामला कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ थाना क्षेत्र का है. जहां एक जंगली हाथी ने नौरिंगा गांव के रहने वाले 60 वर्षीय बोधन सिंह को कुचल कर मार डाला (Elephant killed old man in Khunti).

इसे भी पढ़ें: बस के सामने आया हाथी, और फिर...

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बोधन सिंह की बहू को प्रसव के लिए कर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था. बोधन सिंह अपनी बहू को देखने के लिए साईकिल लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहा था. बुजुर्ग बोधन अपने घर से निकल कर डीएवी स्कूल स्थित चोलवा पत्रा के पास पहुंचा ही था कि बीच रास्ते में जंगली हाथी ने उसपर हमला कर दिया. हाथी ने बोधन को पटका और फिर सिर व उसके शरीर के अन्य हिस्सों को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

ग्रामीणों ने फौरन इसकी सूचना कर्रा वन कार्यालय और जरियागढ़ थाना को दी. जिसके बाद कर्रा के फोरेस्टर शशिभूषण सहाय, वनकर्मी और जरियागढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर बोधन की मौत के बाद गांव में मातम छाया रहा. मृतक बोधन सिंह के दो बेटे और चार नाती हैं. पत्नी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इधर फोरेस्टर ने परिजनों को नगद 15 हजार रुपए सहायता राशि दी है.

खूंटी: जिला में हाथियों का उत्पात जारी है, जिसने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है. जंगली हाथी कभी गांवों में घुसकर फसलों को रौंद देते हैं, तो कभी ग्रामीणों के घर ध्वस्त कर देते हैं. इतना ही नहीं ये हाथी बड़ी बेरहमी से ग्रामीणों की जान भी ले लेते हैं. ताजा मामला कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ थाना क्षेत्र का है. जहां एक जंगली हाथी ने नौरिंगा गांव के रहने वाले 60 वर्षीय बोधन सिंह को कुचल कर मार डाला (Elephant killed old man in Khunti).

इसे भी पढ़ें: बस के सामने आया हाथी, और फिर...

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बोधन सिंह की बहू को प्रसव के लिए कर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था. बोधन सिंह अपनी बहू को देखने के लिए साईकिल लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहा था. बुजुर्ग बोधन अपने घर से निकल कर डीएवी स्कूल स्थित चोलवा पत्रा के पास पहुंचा ही था कि बीच रास्ते में जंगली हाथी ने उसपर हमला कर दिया. हाथी ने बोधन को पटका और फिर सिर व उसके शरीर के अन्य हिस्सों को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

ग्रामीणों ने फौरन इसकी सूचना कर्रा वन कार्यालय और जरियागढ़ थाना को दी. जिसके बाद कर्रा के फोरेस्टर शशिभूषण सहाय, वनकर्मी और जरियागढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर बोधन की मौत के बाद गांव में मातम छाया रहा. मृतक बोधन सिंह के दो बेटे और चार नाती हैं. पत्नी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इधर फोरेस्टर ने परिजनों को नगद 15 हजार रुपए सहायता राशि दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.