ETV Bharat / state

खूंटी में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन, 29 जनवरी तक चलेगा मैच - Khunti news

खूंटी में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रखंड स्तर पर चयनित टीम हिस्सा ले रही है. खेल पदाधिकारी ने बताया कि खेल का बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

District level sports competition
खूंटी में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 11:03 AM IST

देखें वीडियो

खूंटीः राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में सहाय योजना के तहत खेल प्रतियोगा का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में 14 से 19 वर्ष के बालक और बालिका खिलाड़ी खेल रहे हैं. प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए डीडीसी नीतीश सिंह ने कहा कि सहाय योजना के तहत जिले में चरणबद्ध तरीके से फुटबॉल, हॉकी, बॉलीबॉल और एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों का पहले निबंधन किया जाएगा और चयन पंचायत स्तर पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय पदक विजेताओं का डाटा होगा तैयार, केंद्रीय मंत्री ने दिए ओलंपिक 2024 के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने के निर्देश

25 से 29 जनवरी तक चलने वाले जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खूंटी, अड़की, रनियां, मुरहू, तोरपा, कर्रा आदि प्रखंडों से अलग अलग खेल टीम शामिल हुए हैं. डीडीसी, एसडीओ और खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों से मिला और फिर फुटबॉल खेल की शुरुआत बॉल को किक मारकर किया. प्रतियोगिता के दौरान नृत्य मंडली की ओर से जमकर नाच गाना किया गया.

इस योजना का उद्देश्य जिले में जमीनी स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान करना है, ताकि खेलों के माध्यम से युवाओं में स्वतस्फूर्ति की भावना उत्पन्न हो सके. इसके साथ ही युवा खिलाड़ी अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो सकें. सहाय योजना के तहत प्रखंड और जिला स्तर पर लड़के लड़कियों के लिए फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स, बॉलीबॉल और अन्य खेल प्रतियोगिताओं का अलग-अलग आयोजन किया जा रहा है.

एथलेटिक्स में भी ग्राम पंचायत और नगर निकाय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता के तहत तीन सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला एथलीटों का चयन किया जाएगा. इसके बाद राज्य स्तरीय खेल में हिस्सा लेंगे. इससे बेहतर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा.

देखें वीडियो

खूंटीः राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में सहाय योजना के तहत खेल प्रतियोगा का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में 14 से 19 वर्ष के बालक और बालिका खिलाड़ी खेल रहे हैं. प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए डीडीसी नीतीश सिंह ने कहा कि सहाय योजना के तहत जिले में चरणबद्ध तरीके से फुटबॉल, हॉकी, बॉलीबॉल और एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों का पहले निबंधन किया जाएगा और चयन पंचायत स्तर पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय पदक विजेताओं का डाटा होगा तैयार, केंद्रीय मंत्री ने दिए ओलंपिक 2024 के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने के निर्देश

25 से 29 जनवरी तक चलने वाले जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खूंटी, अड़की, रनियां, मुरहू, तोरपा, कर्रा आदि प्रखंडों से अलग अलग खेल टीम शामिल हुए हैं. डीडीसी, एसडीओ और खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों से मिला और फिर फुटबॉल खेल की शुरुआत बॉल को किक मारकर किया. प्रतियोगिता के दौरान नृत्य मंडली की ओर से जमकर नाच गाना किया गया.

इस योजना का उद्देश्य जिले में जमीनी स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान करना है, ताकि खेलों के माध्यम से युवाओं में स्वतस्फूर्ति की भावना उत्पन्न हो सके. इसके साथ ही युवा खिलाड़ी अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो सकें. सहाय योजना के तहत प्रखंड और जिला स्तर पर लड़के लड़कियों के लिए फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स, बॉलीबॉल और अन्य खेल प्रतियोगिताओं का अलग-अलग आयोजन किया जा रहा है.

एथलेटिक्स में भी ग्राम पंचायत और नगर निकाय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता के तहत तीन सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला एथलीटों का चयन किया जाएगा. इसके बाद राज्य स्तरीय खेल में हिस्सा लेंगे. इससे बेहतर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.