ETV Bharat / state

झारखंड में चक्रवर्ती तूफान 'अम्फान' ने दी दस्तक, प्रशासन अलर्ट - 'Amfan' storm knocked in Khunti

चक्रवर्ती तूफान 'अम्फान' ने झारखंड में दस्तक दे दी है. इसे लेकर प्रशासन की ओर से विशेष सावधानी बरती जा रही है. किसी भी तरह की संकट की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने प्रखंड से पंचायत स्तर तक सावधानी बरतते हुए घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

झारखंड में चक्रवर्ती तूफान ने दी दस्तक
Cyclonic storm knocked in Jharkhand
author img

By

Published : May 20, 2020, 2:07 PM IST

खूंटी, जमशेदपुर: चक्रवर्ती तूफान 'अम्फान' ने झारखंड में दस्तक दे दी है. इसे लेकर जिले में विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. किसी भी तरह की संकट की स्थिति से निपटने के लिए प्रखंड से पंचायत स्तर तक सावधानी बरतते हुए घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.

एसडीओ हेमंती सती का बयान

संकट की स्थिति से निपटने की तैयारी

खूंटी में भी सुपर साइक्लोन 'अम्फान' को लेकर विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. आंधी, बारिश की संभावना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी प्रखंडों और पंचायतों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. जिले के सभी छह प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, पुलिस बलों, पंचायत प्रतिनिधियों और मुखियाओं को एहतियात बरतने का निर्देश दिया है. किसी भी तरह की संकट की स्थिति से निपटने के लिए प्रखंड से पंचायत स्तर तक सावधानी बरतते हुए घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार के भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत

तीनों निकायों में तैयारियां पूरी

इधर, जमशेदपुर में चक्रवर्ती तूफान 'अम्फान' के कारण मंगलवार रात से ही आंधी-बारिश हो रही है. इसे लेकर जिला प्रशासन भी एलर्ट मोड में है. जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर शहर के तीनों निकायों में तैयारियां पूरी कर ली गई है, साथ ही नदी के निचले इलाको में रहने वाले लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है.

देखें पूरी खबर

खाने-पीने की व्यापक व्यवस्था

इस सबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर 'अम्फान' तूफान से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है. नदी के किनारे रहने वाले लोगों को दो दिन पहले से ही सुरक्षित स्थान पर चले जाने को कहा गया है. इसके लिए दस लोगों की एक कमेटी बनाई गई है, जो इस विषम परिस्थिति में निगरानी करेगी. इसके साथ ही तटीय इलाकों के संभावित खतरे को देखते हुए उनके रहने के लिए सामुदायिक भवनों और स्कूलों मे खाने पीने की व्यापक व्यवस्था की गई है.

खूंटी, जमशेदपुर: चक्रवर्ती तूफान 'अम्फान' ने झारखंड में दस्तक दे दी है. इसे लेकर जिले में विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. किसी भी तरह की संकट की स्थिति से निपटने के लिए प्रखंड से पंचायत स्तर तक सावधानी बरतते हुए घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.

एसडीओ हेमंती सती का बयान

संकट की स्थिति से निपटने की तैयारी

खूंटी में भी सुपर साइक्लोन 'अम्फान' को लेकर विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. आंधी, बारिश की संभावना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी प्रखंडों और पंचायतों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. जिले के सभी छह प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, पुलिस बलों, पंचायत प्रतिनिधियों और मुखियाओं को एहतियात बरतने का निर्देश दिया है. किसी भी तरह की संकट की स्थिति से निपटने के लिए प्रखंड से पंचायत स्तर तक सावधानी बरतते हुए घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार के भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत

तीनों निकायों में तैयारियां पूरी

इधर, जमशेदपुर में चक्रवर्ती तूफान 'अम्फान' के कारण मंगलवार रात से ही आंधी-बारिश हो रही है. इसे लेकर जिला प्रशासन भी एलर्ट मोड में है. जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर शहर के तीनों निकायों में तैयारियां पूरी कर ली गई है, साथ ही नदी के निचले इलाको में रहने वाले लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है.

देखें पूरी खबर

खाने-पीने की व्यापक व्यवस्था

इस सबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर 'अम्फान' तूफान से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है. नदी के किनारे रहने वाले लोगों को दो दिन पहले से ही सुरक्षित स्थान पर चले जाने को कहा गया है. इसके लिए दस लोगों की एक कमेटी बनाई गई है, जो इस विषम परिस्थिति में निगरानी करेगी. इसके साथ ही तटीय इलाकों के संभावित खतरे को देखते हुए उनके रहने के लिए सामुदायिक भवनों और स्कूलों मे खाने पीने की व्यापक व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.