खूंटीः जिले की मारंगहदा पुलिस ने एक अधेड़ महिला का शव बरामद किया है. अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से महिला की गला काटकर हत्या कर शव को जंगल किनारे नाला में छुपा दिया था. जिसे सोमवार को पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. महिला की पहचान मारंगहदा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-खूंटी में हत्याः अंधविश्वास में बुजुर्ग की पीट पीटकर ली जान!
हाथ-पैर बांध कर महिला की धारदार हथियार से काटकर हत्याः जानकारी के अनुसार मारंगहदा पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि दुलमी गांव स्थित सुकन बुरु पहाड़ के नीचे जंगल किनारे नाला में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला का दोनों हाथ गमछा, जबकि दोनों पैर साड़ी से बंधा हुआ है और गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान हैं. पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या कहीं दूसरे स्थान पर की गई थी और साक्ष्य छुपाने की नीयत से जंगल किनारे नाले में शव को फेंक दिया गया है. पुलिस ने अंदेशा है कि हत्याकांड में आधा दर्जन अपराधी शामिल रहे होंगे.
पुलिस अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुटीः इस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना के बाद मारंगहदा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मारंगहदा थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है. उन्होंने बताया कि जल्द ही हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.