ETV Bharat / state

Khunti Crime News: खूंटी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला 15 लाख का इनामी नक्सली मार्टिन कंडुलना, एसपी ने कहा- अगली बार नहीं बचेगा - झारखंड न्यूज

पीएलएफआई के 15 लाख का इनामी नक्सली मार्टिन कंडुलना खूंटी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी.

PLFI Member Martin Kandulna
15 लाख का इनामी नक्सली मार्टिन कंडुलना पुलिस को चकमा देकर फरार
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 3:59 PM IST

खूंटी: पुलिस को सूचना मिली थी कि 15 लाख रुपए का इनामी नक्सली मार्टिन कंडुलना जंगल के बीच बंकर बनाकर छुपा हुआ है. सूचना पर गठित टीम ने जंगलों को घेर कर अभियान चलाना शुरू कर दिया. जरियागड़ के घने जंगलों में जब पुलिस टीम पहुंची तो मार्टिन हथियार लेकर घने जंगलों का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा.

ये भी पढ़ें: Police Action on PLFI: चार पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार, सुप्रीमो दिनेश गोप के रहें हैं करीबी

हालांकि, पुलिस ने मार्टिन का काफी दूर तक पीछा भी किया. घना जंगल होने के कारण मार्टिन गुमला के कामडारा जंगल की तरफ चकमा देकर निकल गया. मामले में खूंटी पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. सूत्रों के अनुसार मार्टिन कंडुनला के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन वो पुलिस को चकमा देने में कामयाब रह रहा है. बताया जा रहा है कि दिनेश गोप का करीबी और उसके साथ स्कूल में पढ़ा मार्टिन कंडुलना पीएलएफआई संगठन को विस्तार करने में लगा हुआ है. दिनेश गोप के जेल जाने के बाद मार्टिन पुलिस की रडार से काफी दूर था, लेकिन हाल के दिनों में मार्टिन जंगलों में बंकर बना कर रह रहा है. एसपी अमन कुमार के अनुसार मार्टिन और दुर्गा जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

गौरतलब है कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई से जुड़े नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पीएलएफआई के खिलाफ लगातर मिलती सफलताओं से खूंटी पुलिस गदगद है. सूत्रों की मानें तो संगठन के बचे नक्सलियों को गिरफ्तार करने के लिए खूंटी पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई है. जो लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है.

खूंटी: पुलिस को सूचना मिली थी कि 15 लाख रुपए का इनामी नक्सली मार्टिन कंडुलना जंगल के बीच बंकर बनाकर छुपा हुआ है. सूचना पर गठित टीम ने जंगलों को घेर कर अभियान चलाना शुरू कर दिया. जरियागड़ के घने जंगलों में जब पुलिस टीम पहुंची तो मार्टिन हथियार लेकर घने जंगलों का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा.

ये भी पढ़ें: Police Action on PLFI: चार पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार, सुप्रीमो दिनेश गोप के रहें हैं करीबी

हालांकि, पुलिस ने मार्टिन का काफी दूर तक पीछा भी किया. घना जंगल होने के कारण मार्टिन गुमला के कामडारा जंगल की तरफ चकमा देकर निकल गया. मामले में खूंटी पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. सूत्रों के अनुसार मार्टिन कंडुनला के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन वो पुलिस को चकमा देने में कामयाब रह रहा है. बताया जा रहा है कि दिनेश गोप का करीबी और उसके साथ स्कूल में पढ़ा मार्टिन कंडुलना पीएलएफआई संगठन को विस्तार करने में लगा हुआ है. दिनेश गोप के जेल जाने के बाद मार्टिन पुलिस की रडार से काफी दूर था, लेकिन हाल के दिनों में मार्टिन जंगलों में बंकर बना कर रह रहा है. एसपी अमन कुमार के अनुसार मार्टिन और दुर्गा जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

गौरतलब है कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई से जुड़े नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पीएलएफआई के खिलाफ लगातर मिलती सफलताओं से खूंटी पुलिस गदगद है. सूत्रों की मानें तो संगठन के बचे नक्सलियों को गिरफ्तार करने के लिए खूंटी पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई है. जो लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.