खूंटीः पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मंगलवार को मुरहू पुलिस ने पसराबेड़ा पहाड़ के पास से दो शवों को बरामद किया था. दोनों युवकों की हत्या की गई थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त सामान भी बरामद कर लिया है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसका जीजा बहन की पिटाई करता था. इस कारण उसने जीजा और उसके दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद दोनों के शवों को पसराबेड़ा पहाड़ स्तिथ जंगल की खाई दफना दिया था. साथ ही मृतक की बाइक को भी हत्यारोपियों ने जमीन में दफन कर दिया था.
मंगलवार को पुलिस ने बरामद किया था दो शवः दरअसल पसराबेड़ा पहाड़ की खाई से पांडा बोदरा और सिबियन हपतगड़ा का क्षत-विक्षत शव पुलिस ने ग्रामीणों की निशानदेही पर बरामद किया था. दोनों शवों को जमीन खोदकर बाहर निकाला गया था. घरेलू विवाद को लेकर डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया था. एक माह पूर्व 30 अक्टूबर को दोनों युवकों की हत्या की गई थी.
अड़की और मुरहू पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलताः इस संबंध में खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमन कुमार के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई थी. गिरफ्तार हत्यारोपियों में सनिका पूर्ति, लेगा पूर्ति, तुबियस पूर्ति और एसी सिंगराय शामिल हैं. सभी आरोपी अड़की थाना क्षेत्र के कोवा गांव निवासी हैं. इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में अड़की और मुरहू थाना की पुलिस ने संयुक्त जांच की और चारों हत्यारोपियों को धर दबोचा.
मृतक पांडा बोदरा का था आपराधिक इतिहासः खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने मंगलवार को प्रेस ब्रीफ में बताया कि हत्या में प्रयुक्त लोहे का साबल, बांस और मृतक की बाइक, शर्ट, एक जोड़ा चप्पल और एक जूता बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि मृतक पांडा बोदरा का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है. आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत अड़की थाना में 2018 में एक मामला दर्ज था और वह जेल भी जा चुका था. साथ ही पूर्व में एक लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर उसे छोड़ दिया था. उसके बाद दूसरे गांव की युवती के साथ रहने लगा. बाद में उसने उससे शादी कर ली. उसका छह माह का एक बच्चा भी है.
ससुराल पहुंचकर पत्नी की उसके परिवार के सामने की थी पिटाईः डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मृतक पांडा बोदरा का ससुराल कोवा गांव में था. 30 अक्टूबर को दिन में वह अपने ससुराल गया था. जहां उसने पत्नी की ससुराल वालों के सामने पिटाई की थी. पत्नी की पिटाई और छह माह के बच्चे की बेरहमी से पिटाई देख पत्नी का भाई और उसका चाचा पांडा बोदरा को अपने साथ लेकर चला गया. उसके साथ उसका दोस्त भी था.
गांव से कुछ दूर ले जाकर साले और चाचा ससुर ने कर दी हत्याः गांव से कुछ दूर लाने के बाद भाई सनिका पूर्ति और चाचा लेंगा पूर्ति ने गांव के दो अन्य युवकों की मदद से पांडा बोदरा और सिबियन हपतगड़ा का हाथ रस्सी से बांध कर घने जंगल की तरफ पैदल ले गया. उसके बाद लोहे का साबल और लाठी से दोनों की पिटाई की गई. कुछ देर बाद दोनों का पैर भी बांध दिया और साबल और लाठी से चारों ने पीट-पीटकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद चारों ने घने जंगल की खाई में एक गड्ढा खोदकर दोनों को दफन कर दिया और उसकी बाइक को भी उसी जंगल में दफन कर अपने-अपने घर चले गए.
मृतक के परिजनों ने ढूंढा था दोनों शवों कोः दोहरे हत्याकांड की भनक किसी को नहीं थी, लेकिन पांडा बोदरा और सिबियन हपतगड़ा के परिजन दोनों को ढूंढ रहे थे. परिजनों ने अनहोनी होने की आशंका जताते हुए खूंटी के मुरहू और पश्चिमी जिले के बंदगांव पुलिस को इसकी जानाकरी दी थी, लेकिन पुलिस मृतकों के बारे में कोई सुराग नहीं जुटा पाई थी. मृतक के परिजन समेत 10 से 12 गांव के ग्रामीण कड़ी मशक्कत के बाद शव को ढूंढ निकाला. शव को जंगल से ढूंढकर पुलिस को जानकारी दी गई. मंगलवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बाहर निकालने के बाद अनुसंधान करते हुए चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कांड के उद्भेदन में इनकी रही भूमिका अहमः हत्यारोपियों की गिरफ्तारी में डीएसपी अमित कुमार, मुरहू थाना प्रभारी मो इकबाल हुसैन, अड़की थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, पुलिस अवर निरीक्षक अर्जुन कुमार सिंह, शशि प्रकाश, उत्तम कुमार, दिगंबर पांडे, लक्ष्मण चौधरी, रौशन कुमार सिंह, सुशांत सुंडी, बिनोद कुमार सहित सशस्त्र बल, सैट-117, जैप-07 हजारीबाग और मुरहू थाना की रिजर्व पुलिस बल शामिल थी.
ये भी पढ़ें-
लापता दो युवकों का शव जंगल के खाई में मिला, डबल मर्डर से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
खेत में दफनाई गयी महिला की लाश खोदकर निकाली, हत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस
खूंटी में अधेड़ महिला हत्याकांड में खुलासा, मामले में नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार