ETV Bharat / state

खूंटी में डबल मर्डर से सनसनी, झारखंड में अपराध के कई मामले आए सामने - देवघर न्यूज

खूंटी में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. जहां दो युवकों का शव बरामद हुआ है. दोनों युवकों गले में चोट के निशान हैं. वहीं धनबाद के सिंदरी डिनोबिली में छात्र मौत मामले में परिजन न्यान की गुहार लगा रहे हैं. देवघर में हत्या का आरोपी वारंट जारी होने के बाद भी गिरफ्तार नहीं हुआ है, वह लगातार परिजनों को धमकी दे रहा है. इसके अलावा झारखंड में अपराध के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

Jharkhand Crime News
Jharkhand Crime News
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 11:04 PM IST

खूंटी: जिले के अड़की थाना क्षेत्र के अतिनक्सल प्रभावित बदानी स्तिथ गंगदा जंगल से पुलिस ने दो अज्ञात युवकों का शव बरामद किया है. दोनों की उम्र की करीब 20 से 22 वर्ष रही होगी. दोनों युवकों की हत्या की गई है. घटना खूंटी और सरायकेला जिले के सीमांत क्षेत्र की है. खूंटी में डबल मर्डर की घटना से दोनों ही जिलों के ग्रामीण डरे सहमे हैं. जंगल में लकड़ी चुनने और जानवर चराने वाले ग्रामीणों ने स्थानीय चौकीदार को जंगल में शव पड़े होने की जानकारी दी थी. उसके बाद अड़की पुलिस सूचना पर दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची और शव बरामद कर थाने ले आई. थाना में प्रारंभिक जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि शवों की शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मामले में सरायकेला पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के सिंदरी डिनोबिली के 10वीं के छात्र अस्मित आकाश मौत मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मामले को लेकर सैकड़ों महिलाओं और मृत छात्र के परिजनों ने सिंदरी थाना का घेराव किया. घेराव के दौरान पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. मृत छात्र की मां विभा देवी का कहना है कि स्कूल में उसके बेटे के साथ मारपीट की गई थी. सीसीटीवी में मारपीट की घटना सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने अबतक प्रिंसिपल, क्लास टीचर और पिटाई करने वाले छात्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. 10 महीने बीत जाने के बाद भी इनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है. मां विभा ने आरोप लगाया कि घटना में शामिल लोगों को पुलिस बचाने का काम कर रही है. मां ने कहा कि मेरे बेटे को अगर इंसाफ नहीं मिला और आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो हम सिंदरी थाना के सामने ही आत्मदाह कर लेंगे. बता दें कि 22 मार्च को सिंदरी डिनोबिली स्कूल में 10वीं के छात्र अस्मित आकाश की मौत स्कूल में संदिग्ध स्थिति में हुई थी. घटना के बाद स्कूल की सीसीटीवी कैमरे में अस्मित और दूसरे छात्रों के बीच मारपीट की वीडियो सामने आई थी. स्कूल में काफी हो हंगामा हुआ था. बाद में मामले को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस को बिसरा रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस का कहना है कि बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. बिसरा रिपोर्ट नहीं आने की स्थिति में मामले में कार्रवाई आगे नहीं बढ़ रही है.

देवघर: जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव में 10 साल पहले ग्राम प्रधान गंगो राय की हत्या साजिश के तहत कर दी गई थी, लेकिन आलम यह है कि आज तक ग्राम प्रधान के हत्यारों को सजा नहीं मिली? आज मृतक गंगो राय का परिवार और गवाह दहशत में जी रहा है. आरोपियों के द्वारा लगातार परिजनों को धमकी दी जा रही है. मोहनपुर थाना में कई बार शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में आज ग्राम प्रधान मृतक का पूरा परिवार और गवाह देवघर एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. गंगो राय की पत्नी ने कहा कि इसके पहले भी आरोपियों के द्वारा धमकी दी गई थी. इसके अलावा सादे कागज पर अंगूठा का निशान भी ले लिया गया था, लगातार परिजनों को केस उठा लेने की धमकी दी जा रही है. वहीं गवाहों ने कहा कि परिजनों के साथ उन्हें भी धमकी दी जा रही है. भाड़े के लोगों को बुलाकर इन्हें धमकी दी जाती है और केस उठा लेने के लिए दबाव दिया जा रहा है. देवघर एसपी से इन लोगों ने न्याय की गुहार लगाई है. गौरतलब है कि कोर्ट के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध वारंट भी जारी किया गया है. बावजूद इन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है.

पलामू: जिला से लूट की खबर है, जहां अपराधियों ने फेरीवाला बन कर टेम्पो वाले को विश्वास में लिया. फिर टेम्पो मालिक को खाना खिलाने के लिए होटल ले गया. होटल में टेम्पो मालिक से यह कहकर मोबाइल लिया कि किसी से बात करनी है. कुछ देर में फेरीवाले टेम्पो और मोबाइल दोनों लेकर फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए टेंपो बरामद कर लिया और घटना में शामिल तीनों को भी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

गुमला: जिला के सिसई थाना क्षेत्र में अवैध पत्थर उत्खनन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर 11 आरोपियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. सिसई थाना क्षेत्र के सोगड़ा गांव के लामटोंगरी में वर्षों से अवैध पत्थर उत्खनन का काम किया जा रहा था, जिस पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. प्रशासन ने बुधवार को छापामारी कर पत्थर तोड़ने वाला छेनी, घूठा, साबल सहित कई विस्फोटक सामान बरामद किए हैं. इसके साथ ही पत्थर खदान से एक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया है. प्रशासन की इस करवाई से पत्थर उत्खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. डीएमओ रामनाथ राय ने पत्थर उत्खनन और ढुलाई करने वाले 11 लोगों के खिलाफ सिसई थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिनमें राजेश साहू, छोटू साहू, दीपक साहू, प्रभु खड़िया, विन्देश साहू, छोटू महतो, राजेन्द्र साहू, किशोर साहू, लेले साहू, सुरेन्द्र साहू और दुर्गा उरांव शामिल है. सभी लोग सोगड़ा गांव के रहने वाले हैं.

देवघर: जिला में अपराधी बेखौफ होकर छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिसका अंजाम देवघर की आम जनता भुगत रही है. देवघर शहर में बुधवार को तीन-तीन जगह छिनतई की घटना घटी है, लेकिन देवघर पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. किसी भी मामले में एक भी बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पहली घटना देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र की है, जहां करवानी हटिया के पास बैंक से मुआवजे की रकम लेकर जा रहे हैं लंबोदर मिश्रा से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के संबंध में पीड़ित लंबोदर मिश्रा और इसके पुत्र दीपक ने बताया कि भू-अर्जन कार्यालय से आज 4 लाख रुपए मुआवजे की राशि लेकर अपने घर जा रहे थे. तभी जसीडीह के जमा करवानी हटिया के समीप अचानक एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए और इनसे रुपयों का झोला छिन कर फरार हो गए. उन्होंने हो-हल्ला किया, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे. जिसके बाद जसीडीह थाना पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. जसीडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. अगल-बगल दुकानों में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. मामले को संज्ञान में लेकर फिलहाल जसीडीह थाना की पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

देवघर: दूसरी लूट की घटना देवघर के जमुना जोर पुल के पास अज्ञात बदमाशों ने एक शख्स से 1 लाख10 हजार रूपये की लूट लिया. बताया जा रहा है कि दो बाइक सवारों ने बाइक की डिक्की से पैसे निकाले और वहां से फरार हो गए. इस बाबत पीड़ित ने बताया है कि वह बस स्टैंड के समीप एचडीएफसी बैंक से पैसे निकाल कर जमुना जोर पुल के समीप एक दुकान में पानी पीने के लिए रुका था. इसी बीच दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसकी बाइक की डिक्की से 1 लाख 10 हजार निकाल कर वहां से चलते बने. पीड़ित सारवां स्थित रक्ति गांव का निवासी संदीप राय है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

देवघर: तीसरी लूट की घटना देवघर के सबसे व्यस्त गणेश मार्केट की है, जहां एक शख्स से अज्ञात बाइक सवार अपराधी ने हथियार के बल पर 19530 की छिनतई की और फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति नगर थाना पहुंचा और पूरी घटनाक्रम की जानकारी नगर थाना प्रभारी रतन सिंह को दिया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. अब पुलिस गणेश मार्केट के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पीड़ित की माने तो वह दुकान से बाहर निकल कर समान लेने जा रहा था, तभी एक बाइक सामने रुकी और पिस्तौल निकाल कर पैसे की मांग करने लगा और उसके जेब में पड़े पैसे निकाल लिए. जब उसने हो-हल्ला किया तो धक्का देकर भाग निकला.

पलामू: राजधानी रांची से करीब 170 किलोमीटर दूर है पलामू का पांकी विधानसभा क्षेत्र. यह विधानसभा क्षेत्र बिहार के गया, झारखंड के चतरा और लातेहार से सटा हुआ है. झारखंड में सबसे पहले इसी इलाके से पोस्ता की खेती की शुरुआत हुई थी, जो धीरे-धीरे झारखंड के कई इलाको में फैल गई. पांकी के इलाके की फिजाएं बदलना शुरू हो गई है. एक लंबे अरसे के बाद इलाके से नक्सल हिंसा और पोस्ता की खेती से जुड़ी हुई खबर निकल कर सामने नहीं आती है. 2019 के बाद इलाके में सुरक्षाबल और विधायक के बदौलत माहौल बदला है. विधायक के पहल पर एक-एक इलाके में रोड और अन्य सुविधा बढ़ी है. स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि अब इलाके से कोई नकारात्मक खबर निकल कर सामने नहीं आती है. हर जगह तक विकास योजनाएं पंहुची है, इलाके में बड़ा बदलाव हो रहा है. पांकी विधानसभा के अंतर्गत पांकी, लेस्लीगंज, सतबरवा, मनातू, तरहसी का इलाका आता है. यह इलाका नक्सल हिंसा के लिए जाना जाता है. मनातू और पांकी के इलाके में रोड और पुल बनाना बड़ी चुनौती थी, लेकिन कई इलाकों में 2018-19 के बाद रोड बना है. दोनों इलाकों मे पिछले तीन वर्षों में 50 से अधिक रोड और 23 पुल बनाए गए हैं, जबकि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निगरानी वाले मनातू चक रोड को बनाने की भी प्रक्रिया शुरू की गई है. कई इलाकों में नई योजनाओं की शुरुआत की गयी है.

बोकारो: नेशनल हाईवे में विपरीत दिशा में वाहनों के परिचालन से आम लोगों के जान खतरे में पड़ रहे हैं. ट्रैफिक और परिवहन विभाग भी इस मामले पर चुप हैं. बोकारो रेलवे गुड्स शेड के पास दिन भर बड़े हाइवा ट्रक का संचालन विपरीत दिशा से देखा जा सकता है. जिस कारण आम लोगों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है. गाड़ियां हाईवे में विपरीत दिशा से निकलने के कारण हादसे की संभावना बनी रहती है. इस पर ना तो बोकारो ट्रैफिक विभाग की नजर है और ना ही परिवहन विभाग की जिस कारण बिना रोक-टोक के गाड़ियां विपरीत दिशा में चल रही है. इधर जिला परिवहन पदाधिकारी पर कार्रवाई की बात कहते हैं, लेकिन कार्रवाई होती नहीं दिख रही है. वह अपनी जिम्मेवारी को ट्रैफिक विभाग पर थोपने का भी काम करते हैं. वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि दूर से गाड़ियों का घूमने का कटिंग बना हुआ है, जिस कारण विपरीत दिशा से गाड़ियां रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से गुजरती है और आम लोगों के जीवन पर खतरा प्रतिदिन मंडराता है. संबंधित विभाग इसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

खूंटी: जिले के अड़की थाना क्षेत्र के अतिनक्सल प्रभावित बदानी स्तिथ गंगदा जंगल से पुलिस ने दो अज्ञात युवकों का शव बरामद किया है. दोनों की उम्र की करीब 20 से 22 वर्ष रही होगी. दोनों युवकों की हत्या की गई है. घटना खूंटी और सरायकेला जिले के सीमांत क्षेत्र की है. खूंटी में डबल मर्डर की घटना से दोनों ही जिलों के ग्रामीण डरे सहमे हैं. जंगल में लकड़ी चुनने और जानवर चराने वाले ग्रामीणों ने स्थानीय चौकीदार को जंगल में शव पड़े होने की जानकारी दी थी. उसके बाद अड़की पुलिस सूचना पर दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची और शव बरामद कर थाने ले आई. थाना में प्रारंभिक जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि शवों की शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मामले में सरायकेला पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के सिंदरी डिनोबिली के 10वीं के छात्र अस्मित आकाश मौत मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मामले को लेकर सैकड़ों महिलाओं और मृत छात्र के परिजनों ने सिंदरी थाना का घेराव किया. घेराव के दौरान पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. मृत छात्र की मां विभा देवी का कहना है कि स्कूल में उसके बेटे के साथ मारपीट की गई थी. सीसीटीवी में मारपीट की घटना सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने अबतक प्रिंसिपल, क्लास टीचर और पिटाई करने वाले छात्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. 10 महीने बीत जाने के बाद भी इनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है. मां विभा ने आरोप लगाया कि घटना में शामिल लोगों को पुलिस बचाने का काम कर रही है. मां ने कहा कि मेरे बेटे को अगर इंसाफ नहीं मिला और आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो हम सिंदरी थाना के सामने ही आत्मदाह कर लेंगे. बता दें कि 22 मार्च को सिंदरी डिनोबिली स्कूल में 10वीं के छात्र अस्मित आकाश की मौत स्कूल में संदिग्ध स्थिति में हुई थी. घटना के बाद स्कूल की सीसीटीवी कैमरे में अस्मित और दूसरे छात्रों के बीच मारपीट की वीडियो सामने आई थी. स्कूल में काफी हो हंगामा हुआ था. बाद में मामले को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस को बिसरा रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस का कहना है कि बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. बिसरा रिपोर्ट नहीं आने की स्थिति में मामले में कार्रवाई आगे नहीं बढ़ रही है.

देवघर: जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव में 10 साल पहले ग्राम प्रधान गंगो राय की हत्या साजिश के तहत कर दी गई थी, लेकिन आलम यह है कि आज तक ग्राम प्रधान के हत्यारों को सजा नहीं मिली? आज मृतक गंगो राय का परिवार और गवाह दहशत में जी रहा है. आरोपियों के द्वारा लगातार परिजनों को धमकी दी जा रही है. मोहनपुर थाना में कई बार शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में आज ग्राम प्रधान मृतक का पूरा परिवार और गवाह देवघर एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. गंगो राय की पत्नी ने कहा कि इसके पहले भी आरोपियों के द्वारा धमकी दी गई थी. इसके अलावा सादे कागज पर अंगूठा का निशान भी ले लिया गया था, लगातार परिजनों को केस उठा लेने की धमकी दी जा रही है. वहीं गवाहों ने कहा कि परिजनों के साथ उन्हें भी धमकी दी जा रही है. भाड़े के लोगों को बुलाकर इन्हें धमकी दी जाती है और केस उठा लेने के लिए दबाव दिया जा रहा है. देवघर एसपी से इन लोगों ने न्याय की गुहार लगाई है. गौरतलब है कि कोर्ट के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध वारंट भी जारी किया गया है. बावजूद इन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है.

पलामू: जिला से लूट की खबर है, जहां अपराधियों ने फेरीवाला बन कर टेम्पो वाले को विश्वास में लिया. फिर टेम्पो मालिक को खाना खिलाने के लिए होटल ले गया. होटल में टेम्पो मालिक से यह कहकर मोबाइल लिया कि किसी से बात करनी है. कुछ देर में फेरीवाले टेम्पो और मोबाइल दोनों लेकर फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए टेंपो बरामद कर लिया और घटना में शामिल तीनों को भी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

गुमला: जिला के सिसई थाना क्षेत्र में अवैध पत्थर उत्खनन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर 11 आरोपियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. सिसई थाना क्षेत्र के सोगड़ा गांव के लामटोंगरी में वर्षों से अवैध पत्थर उत्खनन का काम किया जा रहा था, जिस पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. प्रशासन ने बुधवार को छापामारी कर पत्थर तोड़ने वाला छेनी, घूठा, साबल सहित कई विस्फोटक सामान बरामद किए हैं. इसके साथ ही पत्थर खदान से एक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया है. प्रशासन की इस करवाई से पत्थर उत्खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. डीएमओ रामनाथ राय ने पत्थर उत्खनन और ढुलाई करने वाले 11 लोगों के खिलाफ सिसई थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिनमें राजेश साहू, छोटू साहू, दीपक साहू, प्रभु खड़िया, विन्देश साहू, छोटू महतो, राजेन्द्र साहू, किशोर साहू, लेले साहू, सुरेन्द्र साहू और दुर्गा उरांव शामिल है. सभी लोग सोगड़ा गांव के रहने वाले हैं.

देवघर: जिला में अपराधी बेखौफ होकर छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिसका अंजाम देवघर की आम जनता भुगत रही है. देवघर शहर में बुधवार को तीन-तीन जगह छिनतई की घटना घटी है, लेकिन देवघर पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. किसी भी मामले में एक भी बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पहली घटना देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र की है, जहां करवानी हटिया के पास बैंक से मुआवजे की रकम लेकर जा रहे हैं लंबोदर मिश्रा से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के संबंध में पीड़ित लंबोदर मिश्रा और इसके पुत्र दीपक ने बताया कि भू-अर्जन कार्यालय से आज 4 लाख रुपए मुआवजे की राशि लेकर अपने घर जा रहे थे. तभी जसीडीह के जमा करवानी हटिया के समीप अचानक एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए और इनसे रुपयों का झोला छिन कर फरार हो गए. उन्होंने हो-हल्ला किया, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे. जिसके बाद जसीडीह थाना पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. जसीडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. अगल-बगल दुकानों में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. मामले को संज्ञान में लेकर फिलहाल जसीडीह थाना की पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

देवघर: दूसरी लूट की घटना देवघर के जमुना जोर पुल के पास अज्ञात बदमाशों ने एक शख्स से 1 लाख10 हजार रूपये की लूट लिया. बताया जा रहा है कि दो बाइक सवारों ने बाइक की डिक्की से पैसे निकाले और वहां से फरार हो गए. इस बाबत पीड़ित ने बताया है कि वह बस स्टैंड के समीप एचडीएफसी बैंक से पैसे निकाल कर जमुना जोर पुल के समीप एक दुकान में पानी पीने के लिए रुका था. इसी बीच दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसकी बाइक की डिक्की से 1 लाख 10 हजार निकाल कर वहां से चलते बने. पीड़ित सारवां स्थित रक्ति गांव का निवासी संदीप राय है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

देवघर: तीसरी लूट की घटना देवघर के सबसे व्यस्त गणेश मार्केट की है, जहां एक शख्स से अज्ञात बाइक सवार अपराधी ने हथियार के बल पर 19530 की छिनतई की और फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति नगर थाना पहुंचा और पूरी घटनाक्रम की जानकारी नगर थाना प्रभारी रतन सिंह को दिया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. अब पुलिस गणेश मार्केट के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पीड़ित की माने तो वह दुकान से बाहर निकल कर समान लेने जा रहा था, तभी एक बाइक सामने रुकी और पिस्तौल निकाल कर पैसे की मांग करने लगा और उसके जेब में पड़े पैसे निकाल लिए. जब उसने हो-हल्ला किया तो धक्का देकर भाग निकला.

पलामू: राजधानी रांची से करीब 170 किलोमीटर दूर है पलामू का पांकी विधानसभा क्षेत्र. यह विधानसभा क्षेत्र बिहार के गया, झारखंड के चतरा और लातेहार से सटा हुआ है. झारखंड में सबसे पहले इसी इलाके से पोस्ता की खेती की शुरुआत हुई थी, जो धीरे-धीरे झारखंड के कई इलाको में फैल गई. पांकी के इलाके की फिजाएं बदलना शुरू हो गई है. एक लंबे अरसे के बाद इलाके से नक्सल हिंसा और पोस्ता की खेती से जुड़ी हुई खबर निकल कर सामने नहीं आती है. 2019 के बाद इलाके में सुरक्षाबल और विधायक के बदौलत माहौल बदला है. विधायक के पहल पर एक-एक इलाके में रोड और अन्य सुविधा बढ़ी है. स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि अब इलाके से कोई नकारात्मक खबर निकल कर सामने नहीं आती है. हर जगह तक विकास योजनाएं पंहुची है, इलाके में बड़ा बदलाव हो रहा है. पांकी विधानसभा के अंतर्गत पांकी, लेस्लीगंज, सतबरवा, मनातू, तरहसी का इलाका आता है. यह इलाका नक्सल हिंसा के लिए जाना जाता है. मनातू और पांकी के इलाके में रोड और पुल बनाना बड़ी चुनौती थी, लेकिन कई इलाकों में 2018-19 के बाद रोड बना है. दोनों इलाकों मे पिछले तीन वर्षों में 50 से अधिक रोड और 23 पुल बनाए गए हैं, जबकि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निगरानी वाले मनातू चक रोड को बनाने की भी प्रक्रिया शुरू की गई है. कई इलाकों में नई योजनाओं की शुरुआत की गयी है.

बोकारो: नेशनल हाईवे में विपरीत दिशा में वाहनों के परिचालन से आम लोगों के जान खतरे में पड़ रहे हैं. ट्रैफिक और परिवहन विभाग भी इस मामले पर चुप हैं. बोकारो रेलवे गुड्स शेड के पास दिन भर बड़े हाइवा ट्रक का संचालन विपरीत दिशा से देखा जा सकता है. जिस कारण आम लोगों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है. गाड़ियां हाईवे में विपरीत दिशा से निकलने के कारण हादसे की संभावना बनी रहती है. इस पर ना तो बोकारो ट्रैफिक विभाग की नजर है और ना ही परिवहन विभाग की जिस कारण बिना रोक-टोक के गाड़ियां विपरीत दिशा में चल रही है. इधर जिला परिवहन पदाधिकारी पर कार्रवाई की बात कहते हैं, लेकिन कार्रवाई होती नहीं दिख रही है. वह अपनी जिम्मेवारी को ट्रैफिक विभाग पर थोपने का भी काम करते हैं. वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि दूर से गाड़ियों का घूमने का कटिंग बना हुआ है, जिस कारण विपरीत दिशा से गाड़ियां रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से गुजरती है और आम लोगों के जीवन पर खतरा प्रतिदिन मंडराता है. संबंधित विभाग इसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.