ETV Bharat / state

खूंटी में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, तीन हाइवा जब्त, जरियागढ़ थाना में एफआईआर दर्ज - Illegal Sand Loaded Three Highwa Seized In Khunti

Illegal sand loaded three truck seized in Khunti. खूंटी में अवैध बालू खनन और परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई हुई है. खूंटी एसडीओ अनिकेत सचान ने जरियागढ़ थाना क्षेत्र में जांच अभियान के दौरान बालू लदे तीन हाइवा को जब्त किया है. इस संबंध में कर्रा सीओ ने थाने में मामला दर्ज कराया है.

Illegal Sand Mining And Transportation In Khunti
Illegal Sand Loaded Three Truck Seized In Khunti
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2023, 1:29 PM IST

खूंटीः जिले के तोरपा, कर्रा और रनिया प्रखंड क्षेत्र में अवैध बालू खनन एवं परिवहन फिर से शुरू हो गया है. इसकी सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है. इस क्रम में खूंटी के एसडीओ अनिकेत सचान ने सोमवार की देर रात जरियागढ़ थाना क्षेत्र के कैंची मोड़ से बालू लदे तीन हाइवा को जब्त किया है. हालांकि इस दौरान एक हाइवा चालक भागने में सफल रहा.

कर्रा सीओ ने जरियागढ़ थाना में दर्ज कराया मामलाः खूंटी एसडीओ के निर्देश पर कर्रा सीओ वंदना भारती ने जरियागढ़ थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है. जब्त गाड़ियों का नंबर जेएच 01 सीएस 2232, जेएच 02 ए ई-0249 और जेएच 02 वाई 9088 है. सभी जब्त वाहनों को जरियागढ़ थाना को सौंप दिया गया है. हालांकि छापेमारी के दौरान एक अज्ञात हाइवा चालक गाड़ी सहित भाग निकला.
प्रशासन को लगातर मिल रही थी अवैध खनन की सूचनाः इस संबंध में एसडीओ अनिकेत सचान ने बताया कि प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि कार्रवाई के बावजूद खनन माफिया पदाधिकारियों को चकमा देकर अवैध बालू का खनन एवं परिवहन कर रहे हैं. डीसी के निर्देशानुसार सोमवार देर रात औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें पाया गया कि सड़कों पर बड़ी संख्या में बालू लोड हाइवा का परिचालन हो रहा है. इस दौरान तत्काल मौके से तीन हाइवा को जब्त कर लिया. हालांकि एक अन्य हाइवा चालक गाड़ी सहित फरार हो गया.

रोटेशन मोड में होगी कार्रवाईः एसडीओ ने बताया कि माफियाओं का तंत्र इतना मजबूत है कि पदाधिकारी जब सड़कों पर कार्रवाई के निकलते हैं तो चालक एक-दूसरे को फोन कर जानकारी दे देते हैं. इस कारण दूसरे चालक गाड़ियां लेकर जंगल के रास्ते भाग निकलते हैं. एसडीओ ने बताया कि पूर्व की तरह रोटेशन मोड में कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सातों दिन विभिन प्रखंड क्षेत्रों में कार्रवाई के लिए टीम बनाई गई है. अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए गठित टीम मंगलवार से अभियान शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें-

खूंटीः जिले के तोरपा, कर्रा और रनिया प्रखंड क्षेत्र में अवैध बालू खनन एवं परिवहन फिर से शुरू हो गया है. इसकी सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है. इस क्रम में खूंटी के एसडीओ अनिकेत सचान ने सोमवार की देर रात जरियागढ़ थाना क्षेत्र के कैंची मोड़ से बालू लदे तीन हाइवा को जब्त किया है. हालांकि इस दौरान एक हाइवा चालक भागने में सफल रहा.

कर्रा सीओ ने जरियागढ़ थाना में दर्ज कराया मामलाः खूंटी एसडीओ के निर्देश पर कर्रा सीओ वंदना भारती ने जरियागढ़ थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है. जब्त गाड़ियों का नंबर जेएच 01 सीएस 2232, जेएच 02 ए ई-0249 और जेएच 02 वाई 9088 है. सभी जब्त वाहनों को जरियागढ़ थाना को सौंप दिया गया है. हालांकि छापेमारी के दौरान एक अज्ञात हाइवा चालक गाड़ी सहित भाग निकला.
प्रशासन को लगातर मिल रही थी अवैध खनन की सूचनाः इस संबंध में एसडीओ अनिकेत सचान ने बताया कि प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि कार्रवाई के बावजूद खनन माफिया पदाधिकारियों को चकमा देकर अवैध बालू का खनन एवं परिवहन कर रहे हैं. डीसी के निर्देशानुसार सोमवार देर रात औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें पाया गया कि सड़कों पर बड़ी संख्या में बालू लोड हाइवा का परिचालन हो रहा है. इस दौरान तत्काल मौके से तीन हाइवा को जब्त कर लिया. हालांकि एक अन्य हाइवा चालक गाड़ी सहित फरार हो गया.

रोटेशन मोड में होगी कार्रवाईः एसडीओ ने बताया कि माफियाओं का तंत्र इतना मजबूत है कि पदाधिकारी जब सड़कों पर कार्रवाई के निकलते हैं तो चालक एक-दूसरे को फोन कर जानकारी दे देते हैं. इस कारण दूसरे चालक गाड़ियां लेकर जंगल के रास्ते भाग निकलते हैं. एसडीओ ने बताया कि पूर्व की तरह रोटेशन मोड में कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सातों दिन विभिन प्रखंड क्षेत्रों में कार्रवाई के लिए टीम बनाई गई है. अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए गठित टीम मंगलवार से अभियान शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें-

लापरवाही या कुछ और! बिना क्लीयरेंस के थाना ने ट्रक को छोड़ा, खनन विभाग ने फिर से पकड़ा, अब होगी राजसात की कार्रवाई

खूंटी में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ खनन विभाग की कार्रवाई जारी, अलग-अलग स्थानों से चार वाहन जब्त

खूंटी में बालू घाटों के टेंडर पर उठने लगे सवाल, अवैध खनन वाले घाटों को किया निविदा से बाहर, विभाग की ओर से दी गयी ये दलील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.