रांचीः राजधानी रांची से सटे तमाड़ थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. गांव के कुछ लड़कों के द्वारा इसे अंजाम दिया गया. इस मामले में तमाड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी चार आरोपियों को निरुद्ध कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- रांची में मां के साथ बाजार गई नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
ये घटना 13 सितंबर की बताई जा रही है और दूसरे दिन यानी 14 सितंबर को नामजद एफआईआर दर्ज कराई गयी. एफआईआर के अनुसार बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे नाबालिग अपनी दादी के साथ घर के पास स्थित झाड़ियों की ओर गई थी. इसी दौरान गांव के चार लड़के चुपके से उसके पास पहुंचे और मुंह दबाकर जान से मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद वो चारों लड़की को उठाकर एक सुनसान जगह पर ले गये.
पीड़िता द्वारा दिये आवेदन में दिए बयान के अनुसार उन चारों लड़के उसे एक सुनसान स्थान पर ले गये और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उन चारों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसी बीच लड़की के परिजन वहां पहुंचे, टॉर्च की रोशनी के कारण सभी आरोपी वहां से फरार हो गये. इधर पीड़िता ने अपने चाचा को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद गुरुवार सुबह परिजन तमाड़ थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पीड़िता द्वारा बताया गया कि उसके गांव के ही चार लड़के इस घटना में शामिल थे.
तमाड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया एक नाबालिग लड़की ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल जांच के लिए रांची भेज दिया गया और आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. इस कार्रवाई में सोमवार को चार लड़कों को शिकंजे में लिया गया. मामले की जांच के दौरान सभी लड़के नाबालिग पाए गए, वो सभी 14 से 16 साल के हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी लड़कों को बाल सुधार भेजा जा रहा है.