ETV Bharat / state

खूंटी: जान जोखिम में डाल विद्यार्थी कर रहे हैं पढ़ाई, जर्जर इमारत में चल रहा स्कूल - condition of the government high school in maranghada is poor

मारंगहादा स्थित राजकीय उच्च विद्यालय अब जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है. सुदूरवर्ती इलाके में एकमात्र उच्च विद्यालय होने के कारण जनजातीय इलाकों के विद्यार्थी यहां पढ़ाई कर रहे हैं.

condition of the government high school in maranghada is  poor
मारंगहादा राजकीय उच्च विद्यालय की हालत जर्जर
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 4:57 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 5:30 PM IST

खूंटी: जिले के मारंगहादा स्थित राजकीय उच्च विद्यालय जहां 9वीं और 10वीे की पढ़ाई के लिए दूर-दराज से विद्यार्थी आते हैं. 1964 में बना यह विद्यालय अब जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है. सुदूरवर्ती इलाके में एकमात्र उच्च विद्यालय होने के कारण जनजातीय इलाकों के विद्यार्थी यहां पढ़ाई कर रहे हैं. विद्यालय में मात्र 5 शिक्षक हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- आग की चपेट में समाया घर, लाखों की संपत्ति राख की ढेर में तब्दील, घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल

विद्यार्थी डर के साये में कर रहें है पढ़ाई

स्कूल का भवन इतना जर्जर हो चुका है कि स्कूल का मेन गेट पूरी तरह बंद कर दिया गया है. ग्रिलनुमा गेट के ऊपर का छज्जा और दीवार टूट-टूट कर गिरने लगा है. इस कारण एहतियातन शिक्षकों ने ग्रिलनुमा गेट को सील कर दिया है. साथ ही क्लास रूम की छत जब तब टूट-टूट कर गिरती रहती है.

ondition of the government high school in maranghada is poor
विद्यालय का मेन गेट पूरी तरह बंद

एक विद्यार्थी ने बताया कि क्लास में पढ़ाई के वक्त छत का कुछ हिस्सा टूटकर उसके ऊपर गिरा. स्थिति ऐसी है कि विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई के वक्त ब्लैक बोर्ड और किताब कॉपी पर कम और छत पर ज्यादा रहता है. इस संबंध में कई बार शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया है, लेकिन अब तक कोई सार्थक पहल नहीं की गई.

condition of the government high school in maranghada is poor
स्कूल के मेन गेट की जर्जर हलात

विद्यालय में एकमात्र शौचालय

स्कूल के विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल में पेयजल की व्यवस्था भी नही है. साथ ही विद्यालय में एकमात्र शौचालय होने के कारण शिक्षकों और छात्राओं को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. स्कूल में छात्र-छात्राएं दोनों पढ़ते हैं. ऐसे में छात्र स्कूल के बाउंड्री को ही शौचालय के रूप में इस्तेमाल करते हैं. स्वच्छ भारत अभियान विद्यार्थी केवल किताबों में पढ़ते हैं. स्कूल में अव्यवस्था का आलम यह है कि शिक्षकों का स्टाफ रूम भी जर्जर हो चुका है. विद्यार्थी और शिक्षक दोनों डर के साये में अपना हर दिन का रूटीन पूरी करते हैं.

condition of the government high school in maranghada is poor
जर्जर छत

खूंटी: जिले के मारंगहादा स्थित राजकीय उच्च विद्यालय जहां 9वीं और 10वीे की पढ़ाई के लिए दूर-दराज से विद्यार्थी आते हैं. 1964 में बना यह विद्यालय अब जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है. सुदूरवर्ती इलाके में एकमात्र उच्च विद्यालय होने के कारण जनजातीय इलाकों के विद्यार्थी यहां पढ़ाई कर रहे हैं. विद्यालय में मात्र 5 शिक्षक हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- आग की चपेट में समाया घर, लाखों की संपत्ति राख की ढेर में तब्दील, घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल

विद्यार्थी डर के साये में कर रहें है पढ़ाई

स्कूल का भवन इतना जर्जर हो चुका है कि स्कूल का मेन गेट पूरी तरह बंद कर दिया गया है. ग्रिलनुमा गेट के ऊपर का छज्जा और दीवार टूट-टूट कर गिरने लगा है. इस कारण एहतियातन शिक्षकों ने ग्रिलनुमा गेट को सील कर दिया है. साथ ही क्लास रूम की छत जब तब टूट-टूट कर गिरती रहती है.

ondition of the government high school in maranghada is poor
विद्यालय का मेन गेट पूरी तरह बंद

एक विद्यार्थी ने बताया कि क्लास में पढ़ाई के वक्त छत का कुछ हिस्सा टूटकर उसके ऊपर गिरा. स्थिति ऐसी है कि विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई के वक्त ब्लैक बोर्ड और किताब कॉपी पर कम और छत पर ज्यादा रहता है. इस संबंध में कई बार शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया है, लेकिन अब तक कोई सार्थक पहल नहीं की गई.

condition of the government high school in maranghada is poor
स्कूल के मेन गेट की जर्जर हलात

विद्यालय में एकमात्र शौचालय

स्कूल के विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल में पेयजल की व्यवस्था भी नही है. साथ ही विद्यालय में एकमात्र शौचालय होने के कारण शिक्षकों और छात्राओं को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. स्कूल में छात्र-छात्राएं दोनों पढ़ते हैं. ऐसे में छात्र स्कूल के बाउंड्री को ही शौचालय के रूप में इस्तेमाल करते हैं. स्वच्छ भारत अभियान विद्यार्थी केवल किताबों में पढ़ते हैं. स्कूल में अव्यवस्था का आलम यह है कि शिक्षकों का स्टाफ रूम भी जर्जर हो चुका है. विद्यार्थी और शिक्षक दोनों डर के साये में अपना हर दिन का रूटीन पूरी करते हैं.

condition of the government high school in maranghada is poor
जर्जर छत
Last Updated : Mar 8, 2021, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.