ETV Bharat / state

सीएम ने खूंटी को दी 322 करोड़ की योजनाओं की सौगात, किसान पाठशाला का शुभारंभ, वोट बैंक पर भी नजर - खूंटी न्यूज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने शुक्रवार को खूंटी के कर्रा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Aapki Sarkar Aapke Dwar Program In Karra Khunti ) में शिरकत की. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने खूंटी जिले को 322 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. साथ ही खूंटी में छिटके पुराने वोटर्स को साधने की भी कवायद की. कार्यक्रम में सीएम ने किसान से युवा तक की बात की.

cm-hemant-soren-in-apaki-yojana-aapki-sarkar-aapke-dwar-program-in-karra-khunti
खूंटी के कर्रा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने किसान पाठशाला का शुभारंभ किया
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 8:08 PM IST

खूंटीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने खूंटी के कर्रा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Aapki Sarkar Aapke Dwar Program In Karra Khunti) में जिले को 322 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने तीन अरब से अधिक की इन योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. सीएम हेमंत सोरेन ने इस दौरान लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया. इस दौरान मिशनरी प्रभावित इलाके में वोट बैंक को साधने की कवायद भी की.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक, 25 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने 124 करोड़ 75 लाख की 247 योजनाओं का शिलान्यास किया जबकि 172 करोड़ 48 लाख की 205 योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 25 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण भी किया.


पूर्ववर्ती सरकार पर हमलाः इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सबसे पहले मनरेगा पार्क गए, यहां किसान पाठशाला का उद्घाटन किया और फिर आयोजन स्थल पर पहुंचे. सीएम के साथ ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और मंत्री सत्यानन्द भोक्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने पूर्ववर्ती रघुवर सरकार पर हमला भी किया.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पूर्व की सरकारों में जरूरतमंदों को योजना का लाभ नहीं मिला. लेकिन आपकी सरकार ने योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है, जिसका प्रतिफल है कि सरकार आपकी योजनाओं को लेकर आपके द्वार पहुंच रही है. गांव गांव पदाधिकारी पहुंच रहे हैं और आपको योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है.


खूंटी के कर्रा में मुख्यमंत्री ने कहा कि खूंटी वीर भूमि है. यहां हक अधिकार को लेकर आंदोलन होते रहे हैं और हक अधिकार की लड़ाई ने पत्थलगड़ी का रूप लिया तो पूर्व की सरकार ने एफआईआर कर उन्हें डराने की कोशिश की लेकिन पत्थलगड़ी के खिलाफ दर्ज मामलों को आपकी सरकार ने वापस ले लिया है. राज्य सरकार ने राज्यकर्मियों की वर्षों पुरानी मांग को भी पूरा कर दिया है. सरकार जल्द सहायक पुलिसकर्मियों के लिए भी सम्मानजनक रास्ता निकालने का प्रयास कर रही है.


सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का जिक्रः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से सभी बच्चियों को जोड़ना है. इसके लिए आयोजित हो रहे शिविर सहायक बन रहे हैं. सरकारी स्कूलों को निजी विद्यालय के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, जहां सीबीएसई की तर्ज पर शिक्षा दी जाएगी. यहां के प्रतिभावान बच्चे विदेश में सरकार के सहयोग से निः शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि जिला नक्सल प्रभावित है लेकिन नक्सलियों को तभी खत्म किया जा सकता है जब उन्हें रोजगार मिले और वो काम सरकार कर रही है.


किसान पाठशाला की शुरुआतः राज्य की बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर है लेकिन उन्हें जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ नही मिल पाता. इस कमी को दूर करने के लिए 100 किसान पाठशाला खोलने का निर्णय लिया गया है और किसान पाठशाला खोलने के कार्य का आज खूंटी से शुभारंभ कर रहा हूं.

सीएम ने कहा किसानों को हमें लाभ पहुंचाना है. किसानों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं. किसान पाठशाला किसानों को वैकल्पिक संसाधनों के साथ-साथ तकनीकी सुविधाओं एवं उन्नत कृषि प्रणालियों का सामान्य तरीके से प्रयोग में लाते हुए नई तकनीकों से उन्नत खेती को बढ़ावा देने में सहायक होगी. किसानों की सालाना आय में बढ़ोतरी तथा किसानों के समेकित उत्थान का माध्यम बनाना इस पाठशाला लक्ष्य तय किया गया है.


छात्राओं का सम्मानः आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कोचिंग संस्थान के माध्यम से JEE मेंस एवं NEET में क्वालिफाई पांच छात्राओं को सम्मानित भी किया. मुख्यमंत्री ने इनको प्रोत्साहित करते हुए एक-एक लैपटॉप उपहार स्वरूप प्रदान करने की भी घोषणा की. इन बच्चियों में से दयामनी सांगा और एलिशा हस्सा ने जेईई मेंस एवं दीपा पूर्ति, पूजा कुमारी एवं वाटिका कुमारी ने NEET क्वालिफाई किया है.

पायलट प्रशिक्षण केंद्र दुमकाः हेमंत सोरेन ने कहा इन बच्चियों की सफलता से उत्साहित हूं. मुख्यमंत्री सारथी योजना का लाभ यहां के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा. पायलट प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ भी दुमका में होने जा रहा है. इस केंद्र में राज्य के युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे.


मिशनरियों को साधने की कवायदः गौरतलब है कि खूंटी जिले में बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग रहते हैं. सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार को कर्रा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे तो संबोधन में वोट बैंक साधते नजर आए. सीएम हेमंत सोरेन जिस स्थल पर सभा को संबोधित कर रहे थे वो इलाका मिशन से प्रभावित है और यहां पूर्व से झामुमो का दबदबा रहा है. लेकिन 2019 में झामुमो को सीट नहीं मिली.

कहा जाता है कि झामुमो ने पौलुष सुरीन को टिकट नहीं दिया और जेएमएम ने जिसे टिकट दिया मिशन को वो पसंद नहीं आया. अब सीएम की सभा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बहाने मिशनरियों को अपनी ओर खींचने का प्रयास किया जाता नजर आया.

खूंटीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने खूंटी के कर्रा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Aapki Sarkar Aapke Dwar Program In Karra Khunti) में जिले को 322 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने तीन अरब से अधिक की इन योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. सीएम हेमंत सोरेन ने इस दौरान लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया. इस दौरान मिशनरी प्रभावित इलाके में वोट बैंक को साधने की कवायद भी की.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक, 25 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने 124 करोड़ 75 लाख की 247 योजनाओं का शिलान्यास किया जबकि 172 करोड़ 48 लाख की 205 योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 25 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण भी किया.


पूर्ववर्ती सरकार पर हमलाः इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सबसे पहले मनरेगा पार्क गए, यहां किसान पाठशाला का उद्घाटन किया और फिर आयोजन स्थल पर पहुंचे. सीएम के साथ ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और मंत्री सत्यानन्द भोक्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने पूर्ववर्ती रघुवर सरकार पर हमला भी किया.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पूर्व की सरकारों में जरूरतमंदों को योजना का लाभ नहीं मिला. लेकिन आपकी सरकार ने योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है, जिसका प्रतिफल है कि सरकार आपकी योजनाओं को लेकर आपके द्वार पहुंच रही है. गांव गांव पदाधिकारी पहुंच रहे हैं और आपको योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है.


खूंटी के कर्रा में मुख्यमंत्री ने कहा कि खूंटी वीर भूमि है. यहां हक अधिकार को लेकर आंदोलन होते रहे हैं और हक अधिकार की लड़ाई ने पत्थलगड़ी का रूप लिया तो पूर्व की सरकार ने एफआईआर कर उन्हें डराने की कोशिश की लेकिन पत्थलगड़ी के खिलाफ दर्ज मामलों को आपकी सरकार ने वापस ले लिया है. राज्य सरकार ने राज्यकर्मियों की वर्षों पुरानी मांग को भी पूरा कर दिया है. सरकार जल्द सहायक पुलिसकर्मियों के लिए भी सम्मानजनक रास्ता निकालने का प्रयास कर रही है.


सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का जिक्रः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से सभी बच्चियों को जोड़ना है. इसके लिए आयोजित हो रहे शिविर सहायक बन रहे हैं. सरकारी स्कूलों को निजी विद्यालय के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, जहां सीबीएसई की तर्ज पर शिक्षा दी जाएगी. यहां के प्रतिभावान बच्चे विदेश में सरकार के सहयोग से निः शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि जिला नक्सल प्रभावित है लेकिन नक्सलियों को तभी खत्म किया जा सकता है जब उन्हें रोजगार मिले और वो काम सरकार कर रही है.


किसान पाठशाला की शुरुआतः राज्य की बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर है लेकिन उन्हें जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ नही मिल पाता. इस कमी को दूर करने के लिए 100 किसान पाठशाला खोलने का निर्णय लिया गया है और किसान पाठशाला खोलने के कार्य का आज खूंटी से शुभारंभ कर रहा हूं.

सीएम ने कहा किसानों को हमें लाभ पहुंचाना है. किसानों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं. किसान पाठशाला किसानों को वैकल्पिक संसाधनों के साथ-साथ तकनीकी सुविधाओं एवं उन्नत कृषि प्रणालियों का सामान्य तरीके से प्रयोग में लाते हुए नई तकनीकों से उन्नत खेती को बढ़ावा देने में सहायक होगी. किसानों की सालाना आय में बढ़ोतरी तथा किसानों के समेकित उत्थान का माध्यम बनाना इस पाठशाला लक्ष्य तय किया गया है.


छात्राओं का सम्मानः आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कोचिंग संस्थान के माध्यम से JEE मेंस एवं NEET में क्वालिफाई पांच छात्राओं को सम्मानित भी किया. मुख्यमंत्री ने इनको प्रोत्साहित करते हुए एक-एक लैपटॉप उपहार स्वरूप प्रदान करने की भी घोषणा की. इन बच्चियों में से दयामनी सांगा और एलिशा हस्सा ने जेईई मेंस एवं दीपा पूर्ति, पूजा कुमारी एवं वाटिका कुमारी ने NEET क्वालिफाई किया है.

पायलट प्रशिक्षण केंद्र दुमकाः हेमंत सोरेन ने कहा इन बच्चियों की सफलता से उत्साहित हूं. मुख्यमंत्री सारथी योजना का लाभ यहां के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा. पायलट प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ भी दुमका में होने जा रहा है. इस केंद्र में राज्य के युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे.


मिशनरियों को साधने की कवायदः गौरतलब है कि खूंटी जिले में बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग रहते हैं. सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार को कर्रा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे तो संबोधन में वोट बैंक साधते नजर आए. सीएम हेमंत सोरेन जिस स्थल पर सभा को संबोधित कर रहे थे वो इलाका मिशन से प्रभावित है और यहां पूर्व से झामुमो का दबदबा रहा है. लेकिन 2019 में झामुमो को सीट नहीं मिली.

कहा जाता है कि झामुमो ने पौलुष सुरीन को टिकट नहीं दिया और जेएमएम ने जिसे टिकट दिया मिशन को वो पसंद नहीं आया. अब सीएम की सभा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बहाने मिशनरियों को अपनी ओर खींचने का प्रयास किया जाता नजर आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.