खूंटी: जिले में तेज रफ्तार के कारण दो दिनों के अंदर चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. ताजा घटना सोमवार की शाम पिपरा टोली के पास की है, जहां अज्ञात कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद बाइक सड़क पर पलट गई, जिससे बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. दोनों मृत युवकों की पहचान खूंटी थाना क्षेत्र के पोसिया गांव निवासी 25 वर्षीय रवि लोहरा और 25 वर्षीय बुदु मुंडा उर्फ छोटू के रूप में की गयी.
यह भी पढ़ें: कराटे क्लास जाने की बात कह कर निकली थी बच्ची, ऐसी हालत में मिली लाश
बताया जा रहा है कि दोनों युवक खूंटी शहर के हैदर कॉम्प्लेक्स स्थित एक मोबाइल दुकान में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करते थे और दुकान से काम करने के बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने जांच के बाद घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को भी दी.
हादसा कैसे हुआ, हो रही है जांच: थाना प्रभारी पिंकू कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार सड़क पर गिर गया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के कारण सड़कों पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद है, लेकिन यह हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गयी है. शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा.
अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत और चार घायल: गौरतलब है कि रविवार की देर रात भी खूंटी थाना क्षेत्र के शिंबुकेल में एक दुर्घटना में तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी थी और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जबकि सोमवार की शाम अड़की थाना क्षेत्र में एक यात्री वाहन पलटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.