खूंटीः बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री (BJP National Organization General Secretary) सुनील बंसल तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान सुनील बंसल ने संगठन विस्तार और मजबूती को लेकर व्यापक स्तर विचार विमर्श करेंगे. रांची से खूंटी पहुंचेंगे, जहां पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ेंः यूपी बीजेपी से 8 साल बाद संगठन महामंत्री सुनील बंसल की हो सकती है विदाई
मिली जानकारी के अनुसार सुनील बंसल खूंटी पहुंचकर पहुंचे जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता पद्मभूषण से सम्मानित और पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा से मुलाकात करने उनके आवास पर जाएंगे. कड़िया मुंडा से मुलाकात करने के बाद सुनील बंसल खूंटी में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
पार्टी नेताओं ने बताया कि शनिवार को राष्ट्रीय महामंत्री भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू गांव जाएंगे, जहां भगवान बिरसा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. इसके साथ ही भगवान बिरसा के वंसजों से भी मुलाकात कर हाल चाल जानेंगे. बताया जा रहा है कि बिरसा मुंडा के जमस्थली उलिहातू से रांची के बुंडू मंडल की बैठक में शामिल होंगे और फिर शाम 4 बजे प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे और पार्टी के वरीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे.