खूंटी: कर्रा में आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश स्तरीय गठित टीम ने शुक्रवार को कर्रा इलाके का दौरा किया. कर्रा थाना में भाजपा की प्रदेश स्तरीय महिला मोर्चा की टीम ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में चल रही जांच की प्रगति की समीक्षा की.
महिला मोर्चा की टीम ने मामले की जांच में शामिल पुलिस टीम के सदस्य से अब-तक किये गए प्रगति की रिपोर्ट ली और कहा कि सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए. इसके साथ ही बाल संरक्षण समिति के समक्ष नाबालिग को प्रस्तुत कर उनकी काउंसिलिंग की जाए ताकि पीड़िता जल्द से जल्द मानसिक पीड़ा से बाहर निकल सके.
ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों पर किसान संघ ने सुझाए संशोधन, आंदोलन खत्म करने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका
भाजपा महिला मोर्चा की टीम ने जिले के वरीय पुलिस पदधिकारियों से टेलीफोनिक वार्त्ता कर कहा कि जल्द से जल्द सामूहिक दुष्कर्म मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएं. इस जांच टीम में पूर्व समाज कल्याण मंत्री सह सिमडेगा के पूर्व विधायक विमला प्रधान, बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्य्क्ष आरती कुजूर, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, काजल प्रधान, पिंकी खोया, डॉ. सीमा सिंह समेत अन्य सदस्य शामिल थे.