ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के एक साल पर भाजपा ने जारी किए आरोप पत्र, गिनवाई सरकार की नकामियां - BJP spokesperson Pratul Shahdev

हेमंत सरकार के 1 साल पूरे होने पर सत्ताधारी झामुमो पार्टी जश्न मना रही है तो दूसरी ओर विपक्षी पार्टी सरकार की नकामियों को गिनवाने में लगी है. इसी क्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

bjp-issued-charge-sheet-on-1-year-celebration-of-jharkhand-goverment
भाजपा ने जारी किए आरोप पत्र
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 7:54 AM IST

खूंटी: हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने पर राज्यभर में सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई. वहीं, दूसरी ओर भाजपा गठबंधन की सरकार के खिलाफ आरोप पत्र बांट रही है. आरोप पत्र में मुख्यमंत्री पर कई गंभीर आलोचनाएं शामिल है. भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव खूंटी में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की और आरोप पत्र जारी कर सरकार की नाकामियों को गिनाया. आरोप पत्र जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया.

प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

ये भी पढ़ें- पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर बताया विफल, कहा- झूठ की बुनियाद पर बनी सरकार

नाकामियों पर जश्न मना रही हेमंत सरकार

राज्य सरकार के 1 वर्ष पूरा होने पर आयोजित समारोह पर भाजपा तंज कस रही है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मंगलवार को खूंटी में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा जब सरकार अपनी नाकामियों पर जश्न मना रही है. सरकार ने जितने भी वादे किए हैं उससे पलट गई है. युवाओं को रोजगार नहीं मिला. राज्य में 1600 से अधिक दुष्कर्म जैसी घटनाएं हुई, जिसमें 465 मामले में अब तक चार्जशीट तक नहीं जमा हो सका है. राज्य में नक्सलियों की वापसी हुई है.

सरकार पर आरोपों की बौछार

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि लेवी वसूलने के मामले में बढ़ोतरी हुई है. सरकार ने 3000 से अधिक ट्रांसफर पोस्टिंग की है. दुमका में 700 से अधिक अवैध माइनिंग चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार समारोह स्थल के बगल में धरना पर बैठे लोगों को लाठी मारकर भगाई. हेमंत सरकार के 1 साल पर विपक्षी पार्टी भाजपा ने आरोप पत्र जारी कर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मौके पर विधायक के प्रतिनिधि काशीनाथ महतो, महामंत्री विनोद नाग, सोशल मीडिया प्रभारी रुपेश जायसवाल सहित भाजपा के नेता उपस्थित थे.

खूंटी: हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने पर राज्यभर में सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई. वहीं, दूसरी ओर भाजपा गठबंधन की सरकार के खिलाफ आरोप पत्र बांट रही है. आरोप पत्र में मुख्यमंत्री पर कई गंभीर आलोचनाएं शामिल है. भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव खूंटी में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की और आरोप पत्र जारी कर सरकार की नाकामियों को गिनाया. आरोप पत्र जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया.

प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

ये भी पढ़ें- पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर बताया विफल, कहा- झूठ की बुनियाद पर बनी सरकार

नाकामियों पर जश्न मना रही हेमंत सरकार

राज्य सरकार के 1 वर्ष पूरा होने पर आयोजित समारोह पर भाजपा तंज कस रही है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मंगलवार को खूंटी में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा जब सरकार अपनी नाकामियों पर जश्न मना रही है. सरकार ने जितने भी वादे किए हैं उससे पलट गई है. युवाओं को रोजगार नहीं मिला. राज्य में 1600 से अधिक दुष्कर्म जैसी घटनाएं हुई, जिसमें 465 मामले में अब तक चार्जशीट तक नहीं जमा हो सका है. राज्य में नक्सलियों की वापसी हुई है.

सरकार पर आरोपों की बौछार

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि लेवी वसूलने के मामले में बढ़ोतरी हुई है. सरकार ने 3000 से अधिक ट्रांसफर पोस्टिंग की है. दुमका में 700 से अधिक अवैध माइनिंग चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार समारोह स्थल के बगल में धरना पर बैठे लोगों को लाठी मारकर भगाई. हेमंत सरकार के 1 साल पर विपक्षी पार्टी भाजपा ने आरोप पत्र जारी कर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मौके पर विधायक के प्रतिनिधि काशीनाथ महतो, महामंत्री विनोद नाग, सोशल मीडिया प्रभारी रुपेश जायसवाल सहित भाजपा के नेता उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.