ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी फ्यूज बल्ब की तरह, उल जलूल बातें कर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं: बंधु तिर्की

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 7, 2024, 3:48 PM IST

Bandhu Tirkey on Babulal Marandi. बाबूलाल मरांडी के आरोप पर बंधु तिर्की ने पलटवार किया है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी को फ्यूज बल्ब करार दिया और कहा कि वे उल जलूल बातें कर सुर्खियां बटोरने में लगे हुए हैं.

Bandhu Tirkey
Bandhu Tirkey

बाबूलाल मरांडी को लेकर बंधु तिर्की का बयान

खूंटी: झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट से विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन और सरफराज अहमद के बीच 200 करोड़ रुपए की डील की बात कही है. जिस पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने पलटवार करते हुए बाबूलाल मरांडी को फ्यूज बल्ब बताया.

गौरतलब हो कि विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद झारखंड में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया, जिसके बाद बीजेपी ने महागठबंधन पर सवाल उठाना शुरू कर दिया.

बाबूलाल मरांडी का आरोप: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि सरफराज अहमद के इस्तीफे के लिए हेमंत सोरेन से 200 करोड़ रुपये की डील हुई है. उन्होंने कहा कि यह डील राज्यसभा सीट के लिए हुई है और यह चर्चा पूरे झारखंड में सड़कों पर हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन का जेल जाना लगभग तय है.

बाबूलाल फ्यूज बल्ब की तरह-बंधु तिर्की: इधर, कांग्रेस के बंधु तिर्की ने बाबूलाल मरांडी के बयान पर कहा कि बाबूलाल फ्यूज बल्ब की तरह हैं. बाबूलाल ने चार साल तक विधानसभा में एक शब्द नहीं बोला और आज वे बकवास कर सुर्खियां बटोरने में लगे हैं. बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड विकास मोर्चा पार्टी से बाबूलाल भी जीते थे और मैं और प्रदीप यादव भी आये थे, लेकिन मेरी सदस्यता चली गयी. बीजेपी में शामिल होने के बाद बाबूलाल ने एक साल में एक बार भी कुछ नहीं कहा. बीजेपी में शामिल होने के बाद जब उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया गया तो उन्हें पहचाना तक नहीं गया, अब उन्हें बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है.

'बाबूलाल को सुर्खियों में रहना पसंद': बंधु तिर्की ने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वाले बाबूलाल मरांडी में कुछ धार थी, जब वे कुछ कहते थे तो लोग सुनते थे. जनता को उम्मीदें भी होती थीं. लेकिन राज्य की जनता अब बाबूलाल के बारे में जान चुकी है. वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, इसलिए उन्हें सुर्खियों में रहना पसंद है, इसलिए वह अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर 200 करोड़ रुपये की डील हुई है तो बीजेपी के पास ईडी समेत अन्य संस्थाएं हैं. उन्हें हल्की बातें करने के बजाय उनका इस्तेमाल जांच में करना चाहिए. बंधु तिर्की ने कहा कि वे समय आने का इंतजार कर रहे हैं. समय आने पर हम बाबूलाल को जवाब देंगे.

यह भी पढ़ें: राज्यसभा सीट और 200 करोड़ में हुई है गांडेय विधानसभा से इस्तीफे की डीलः बाबूलाल मरांडी

यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार में लिप्त है राज्य सरकार, झारखंड में भ्रष्ट तंत्रः केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा वाम दल, झारखंड की इस सीट पर करेंगे दावा, पढ़े रिपोर्ट!

बाबूलाल मरांडी को लेकर बंधु तिर्की का बयान

खूंटी: झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट से विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन और सरफराज अहमद के बीच 200 करोड़ रुपए की डील की बात कही है. जिस पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने पलटवार करते हुए बाबूलाल मरांडी को फ्यूज बल्ब बताया.

गौरतलब हो कि विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद झारखंड में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया, जिसके बाद बीजेपी ने महागठबंधन पर सवाल उठाना शुरू कर दिया.

बाबूलाल मरांडी का आरोप: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि सरफराज अहमद के इस्तीफे के लिए हेमंत सोरेन से 200 करोड़ रुपये की डील हुई है. उन्होंने कहा कि यह डील राज्यसभा सीट के लिए हुई है और यह चर्चा पूरे झारखंड में सड़कों पर हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन का जेल जाना लगभग तय है.

बाबूलाल फ्यूज बल्ब की तरह-बंधु तिर्की: इधर, कांग्रेस के बंधु तिर्की ने बाबूलाल मरांडी के बयान पर कहा कि बाबूलाल फ्यूज बल्ब की तरह हैं. बाबूलाल ने चार साल तक विधानसभा में एक शब्द नहीं बोला और आज वे बकवास कर सुर्खियां बटोरने में लगे हैं. बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड विकास मोर्चा पार्टी से बाबूलाल भी जीते थे और मैं और प्रदीप यादव भी आये थे, लेकिन मेरी सदस्यता चली गयी. बीजेपी में शामिल होने के बाद बाबूलाल ने एक साल में एक बार भी कुछ नहीं कहा. बीजेपी में शामिल होने के बाद जब उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया गया तो उन्हें पहचाना तक नहीं गया, अब उन्हें बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है.

'बाबूलाल को सुर्खियों में रहना पसंद': बंधु तिर्की ने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वाले बाबूलाल मरांडी में कुछ धार थी, जब वे कुछ कहते थे तो लोग सुनते थे. जनता को उम्मीदें भी होती थीं. लेकिन राज्य की जनता अब बाबूलाल के बारे में जान चुकी है. वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, इसलिए उन्हें सुर्खियों में रहना पसंद है, इसलिए वह अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर 200 करोड़ रुपये की डील हुई है तो बीजेपी के पास ईडी समेत अन्य संस्थाएं हैं. उन्हें हल्की बातें करने के बजाय उनका इस्तेमाल जांच में करना चाहिए. बंधु तिर्की ने कहा कि वे समय आने का इंतजार कर रहे हैं. समय आने पर हम बाबूलाल को जवाब देंगे.

यह भी पढ़ें: राज्यसभा सीट और 200 करोड़ में हुई है गांडेय विधानसभा से इस्तीफे की डीलः बाबूलाल मरांडी

यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार में लिप्त है राज्य सरकार, झारखंड में भ्रष्ट तंत्रः केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा वाम दल, झारखंड की इस सीट पर करेंगे दावा, पढ़े रिपोर्ट!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.