खूंटीः जिले के अवर निबंधक (रजिस्ट्रार) के कार्यालय में घुसकर एक जमीन का जबरन रजिस्ट्री करने का दवाब बनाने और नहीं करने पर ऑफिस में रजिस्ट्रार और कर्मियों से बदसलूकी कर दस्तावेजों को ले जाने का मामला सामने आया है. मामले पर खूंटी के रजिस्ट्रार बाल्मीकि साहू ने खूंटी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.
इन आरोपियों पर दर्ज कराई गई है प्राथमिकीः रजिस्ट्रार बाल्मीकि साहू के दिए आवेदन पर खूंटी थाने में रांची जिले के धुर्वा निवासी हरिनारायण मिश्रा, असम के सोनीतपुर जिला के नहारानी टीई निवासी निवासी सुरेश ग्रेरवा कुमार और धुर्वा निवासी मृत्युंजय कुमार सिन्हा के खिलाफ खूंटी थाना कांड संख्या 09/24 दर्ज की गई है, जबकि धारा 341/ 323/ 353/ 379/ 504/ 506/ 34 भादवि दर्ज की गई है.
आरोपियों ने रजिस्ट्रार ने लगाए कई गंभीर आरोपः खूंटी जिले में कार्यरत रजिस्ट्रार बाल्मीकि साहू ने धमकी देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को तीन लोगों के खिलाफ खूंटी थाने में केस दर्ज कराया है. आरोपियों में रांची जिले के धुर्वा थाना अंतर्गत सेक्टर-3 के हरिनारायण मिश्र, गोसो गांव के सुरेश ग्रेरवा कुमार (जो वर्तमान में असम में रहते हैं) और टंकी सादड धुर्वा के मृत्युंजय कुमार सिन्हा शामिल हैं. रजिस्ट्रार ने कर्रा के गोसो गांव के 1.81 एकड़ जमीन का दोबारा निबंधन करने का दवाब बनाने, सरकारी दस्तावेज जबरन छीनकर ले जाने, निबंधन के काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है.
कर्रा की 1.81 एकड़ जमीन का दोबारा कराने चाहते थे रजिस्ट्रीः इस संबंध में जिला निबंधक का कहना है कि कर्रा के गोसो गांव की 1.81 एकड़ जमीन जिसका निबंधन आठ नवंबर 2023 को हो चुका है के संबंध में डीसी और एसपी ने मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया है. रजिस्ट्रार ने जब उक्त जमीन की दोबारा रजिस्ट्री करने से इनकार कर दिया तब तीनों आरोपियों ने प्रधान सहायक अभिराम नायक से धक्का-मुक्की कर जबरन सरकारी दस्तावेज छीनने लगे. आरोपियों ने कहा कि हमारा निबंधन नहीं होगा तो किसी का नहीं होगा. इस दौरान हरिनारायण मिश्र ने रजिस्ट्रार को परिणाम भुगतने की भी धमकी दे डाली.
ये भी पढ़ें-
जमीन माफिया बने पुलिस के लिए बड़ी चुनौती, जिनका क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं, वही निकल रहे दागदार
रांची के 50 भू माफिया को पुलिस ने उठाया, संपत्ति की ली जानकारी, बॉन्ड भरवाकर छोड़ा
तीन साल के भीतर तीन दारोगा रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, केस मैनेज करने का लगा आरोप