खूंटी/रांची: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और खूंटी से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से खूंटी के अपने हैं और यह बात विपक्षी दलों को समझ लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस नेताओं की संकीर्ण सोच को दर्शाता है कि वह किस तरह विचार रखते हैं.
मंगलवार को खूंटी संसदीय क्षेत्र से नामांकन करने से पहले प्रसिद्ध तीर्थ अमरेश्वर धाम में मत्था टेकने के बाद ईटीवी भारत से उन्होंने कहा की विपक्षी दलों को यह सोचना चाहिए कि वह पार्लिमेंट का चुनाव लड़ रहे हैं या पंचायत का. इस मौके पर उनकी पत्नी मीरा मुंडा भी उनके साथ मौजूद रही. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका मुख्य मकसद खूंटी की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाना है, साथ ही उन्होंने कहा कि यह धरती भगवान बिरसा मुंडा की है और इसके मान सम्मान का ध्यान रखना मूल मकसद है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निवर्तमान एमपी कड़िया मुंडा का मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहेगा.
बता दें कि कड़िया मुंडा खूंटी से 8 बार सांसद रहे हैं लेकिन बढ़ती उम्र की वजह से इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया गया. उनकी जगह अर्जुन मुंडा को प्रत्याशी बनाया गया है. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में कड़िया मुंडा ने 90 हजार से अधिक वोटों से झारखंड पार्टी के एनोस एक्का को हराया था. जबकि कांग्रेस के कालीचरण मुंडा लगभग 1.47 लाख वोट ही ला पाए थे.