खूंटी: जिला में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 1300 से ज्यादा हो गई है. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जिला में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए 76 नए बेड तैयार कराकर उसका आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. मरीजों की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी होने पर जिला प्रशासन और बेड बढ़ाने और आवश्यक संसाधन जुटाने में जुट गया है.
ये भी पढ़े- MMCH में खत्म हुआ ऑक्सीजन, 40 से अधिक कोविड-19 के मरीज हैं भर्ती
मातृ एवं शिशु अस्पताल के भवन संख्या 1 में 10 आईसीयू समेत 56 बेड लगाया गया है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एमसीएच भवन 2 में भी 22 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड लगा दिया गया है. एमसीएच 2 में कोविड-19 के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. विशेषज्ञों की निगरानी में वेंटिलेटर समेत कई उपकरण सेट किया गया है. आइसोलेशन वार्ड में निर्बाध बिजली पानी आपूर्ति की व्यवस्था कर ली गई है.
सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि कोरोना काल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां और स्टाफ की नियुक्ति कर दी गई है. उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों की उचित देखभाल के लिए प्रशिक्षित चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ की टीम की तैनाती की गई है.