खूंटी: जिला में मारंगहादा थाना की पुलिस ने चतरा के अफीम तस्कर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान पुलिस ने इनके पास से एक लाख 81 हजार 500 रुपये नकद, 1.2 किलोग्राम गीला अफीम, 4 मोबाइल और 2 बाइक मिला है.
एसपी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि खूंटी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मारंगहादा थाना क्षेत्र से कुछ लोग अफीम बेचने खूंटी के भंडरा मोड़ के पास आने वाले हैं. वहां चतरा से पैसा लेकर अफीम तस्कर भी पहुंचा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर डीएसपी अमित कुमार की अगुवाई में मारंगहादा थाना, अंचल और खूंटी पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान भंडरा मोड़ के पास चतरा जिला से पहुंचा अफीम तस्कर जशवंत दांगी और विक्रेता नियारण टूटी, गोगा प्रधान, सिनु नाग और कोनता मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार 3 अफीम विक्रेता मारंगहादा थाना क्षेत्र के और एक विक्रेता सायको थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
छापेमारी टीम में मारंगहादा अंचल के राजेश प्रसाद रजक, मारंगहादा थाना प्रभारी पु.अ.नि कामेश्वर कुमार, पु.अ.नि राजेश कुमार मंडल, पु.अ.नि प्रदीप सवैया, प्रीतम राज, अरुण कुमार सिंह, कृष्णकांत मेहता, खूंटी थाना के पु.अ.नि विश्वजीत ठाकुर और अभिषेक कुमार शामिल रहे.