खूंटीः प्रतिबंधि नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ खूंटी पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है. पीएलएफआई संगठन के 4 सक्रिय सदस्यों को पुलिस ने डीएवी स्कूल के पीछे से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सदस्यों ने 16 जुलाई की देर रात रांची के तुपुदाना और खूंटी के हुटार इलाके में नक्सली पोस्टर चिपका कर दहशत फैलाई थी.
नक्सलियों ने क्षेत्र में काम कर रहे ठेकेदारों को बैनर के माध्यम से खुली धमकी दी थी जिससे क्षेत्र में काम कर रहे कर्सर संचालकों से लेकर ठेकेदारों में खौफ का माहौल था. नक्सलियों ने खुली चुनौती दी थी कि क्षेत्र में सड़क निर्माण से लेकर क्रशर चलाने वाले संगठन की इजाजत के बगैर काम नहीं कर सकते. नक्सलियों के फरमान से इलाके के लोग भयभीत थे लेकिन पुलिस ने लोगों को भरोसा दिया था कि घबराने की जरूरत नहीं. अनुसंधान के दौरान मिले गुप्त सूचना पर नक्सलियों को पुलिस ने खूंटी शहर के डीएवी स्कूल के पीछे से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में सुनील नायक, बिट्टू पाहन, राजकुमार महतो उर्फ राजू और नारायण पूर्ति उर्फ डीजे शामिल है. पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली, 43 पीस नक्सली साहित्य, 5 मोबाइल और 2 बाइक बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का बड़ा फैसला: शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद रहेगा व्यापार
पुलिस सूत्रों की माने तो खूंटी का कुख्यात नक्सली लाका पाहन हाल के दिनों में जेल से बाहर निकला है और जेल से छूटते ही संगठन विस्तार में लगा हुआ है. हुटार इलाके में अपना संगठन को मजबूत करने के लिए विशाल जी पोस्टरबाजी कर लोगों में अपनी पैठ जमाना चाह रहा है. हालांकि, एसपी से मामले पर सवाल किया गया लेकिन एसपी अपनी चुप्पी साधे रखी. 2010 से लेकर 2012 तक खूंटी में लाका पाहन की तूती बोलती थी, लेकिन पुलिस ने 2012 में इसे गिरफ्तार कर लिया था और अब जेल से छूटने के बाद लाका फिर से वही माहौल बनाने में लगा है. फिलहाल पुलिस ने लाका के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी खूंटी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.