खूंटी: बीएफआइएल फाइनेंसियल कंपनी के एजेंट से लूटपाट करने वाले निरुद्ध बालक समेत 4 अपराधियों को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, एक गोली, एक खोखा और मोबाइल बरामद किया. साथ ही बीएफआइएल फाइनेंसियल कंपनी से लूटे गए टैब, मोबाइल, 1100 रुपये और लूट में इस्तेमाल किये गए बाइक की भी बरामदगी की गई. खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने एक प्रेस रिलीज जारी कर मामले का खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें- DSPMU का स्थापना दिवस समारोह स्थगित, दीक्षांत समारोह भी होगी ऑनलाइन आयोजित
पिस्टल दिखाकर लूट के वारदात के दिया अंजाम
मामला 2 अप्रैल का है, जब भारत फाइनेंसियल इन्कलुजन लिमिटेड के एजेंट साजन कुमार साप्ताहिक वसूली कर कुल 28 हजार 750 रुपया, एक टैब, मोबाइल और अन्य कागजात लेकर खूंटी आ रहे थे. इसी क्रम में सिलदा टेमटेम टोली के पास अज्ञात अपराधकर्मियों ने पिस्टल दिखाकर और जान से मारने की धमकी देकर उसके पास जमा 28 हजार 750 रुपये, टैब, मोबाइल और अन्य कागजात लूट लिये. इस संबंध में खूंटी थाना में मामला दर्ज किया गया. मामले में खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई की गई. लूटकांड में शामिल निरुद्ध बालक समेत रुखनाथ उरांव और उमेश पाहन को गिरफ्तार किया गया.