ETV Bharat / state

खूंटी: नशे की खेती के खिलाफ पुलिस का अभियान, 15 दिनों में 150 एकड़ में लगे अफीम की फसल को किया नष्ट

खूंटी, मुरहू, अड़की, सायको और मारंगहादा में सबसे ज्यादा अफीम की खेती की जा रही है. इसके खिलाफ पुलिस ने अफीम खेती नष्ट करने का अभियान चलाया है. अभियान के तहत पुलिस ने 15 दिनों में 150 एकड़ में लगे अफीम की फसल को नष्ट किया. साथ ही अफीम की खेती करने वाले किसानों की गिरफ्तारी भी की है.

150 acres of poppy crops destroyed by police in khunti
15 दिनों में 150 एकड़ में लगे अफीम की फसल को किया नष्ट
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 8:26 AM IST

खूंटी: जिले के खूंटी, मुरहू, अड़की, सायको और मारंगहादा थाना क्षेत्रों में इस वर्ष भी वृहद पैमाने पर अफीम की खेती की गई है. पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की ओर से नष्ट करने का अभियान चलाया जा रहा है और अभी तक कुल लगभग 150 एकड़ में लगे अवैध अफीम की फसलों को नष्ट किया जा चुका है. चिन्हित खेतों के मालिकों के खिलाफ कुल पांच कांड दर्ज किये गये हैं, जबकि तीन अफीम के किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. एसपी ने बताया कि नशे की फसल को नष्ट करने का अभियान लगातार जारी है और ये अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक फसल पूरी तरह खत्म न हो जाए.

देखें पूरी खबर
अफीम की खेती को नष्ट करने का अभियानखूंटी जिले में अफीम की खेती को नष्ट करने में पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि जहां भी अवैध अफीम की खेती होने की सूचना प्राप्त हुई है. उसे नष्ट करने का काम तत्काल किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि अब तक अवैध अफीम की खेती मामले में कुल पांच कांड प्रतिवेदित किए जा चुके हैं. तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि अन्य जिन भूमि पर अफीम की फसलों को नष्ट किया गया है. उस जमीन का सत्यापन वन विभाग और अंचल कार्यालय से किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-रांचीः अवर सचिव स्तर के अधिकारी को लगाई थी 14 लाख की चपत, आरोपी जामताड़ा से दबोचे गए


फसलों को किया गया नष्ट
एसपी ने कहा कि अफीम की अधिकांश खेती जिले के मारंगहादा, खूंटी, मुरहू, अड़की और सायको थाना क्षेत्रों में हुई है. अफीम नष्ट करने वाली विशेष टीम ने सायको थाना क्षेत्र के सैदबा जंगल में साढ़े पांच एकड़, अड़की थाना क्षेत्र के सुराकोचा में पौने 12 एकड़, खूंटी के अलौंदी और कुमकुमा में साढ़े चार एकड़ और मुरहू के सिरका गांव में साढ़े सात एकड़ में लगी अफीम की फसलों को नष्ट किया है.

खूंटी: जिले के खूंटी, मुरहू, अड़की, सायको और मारंगहादा थाना क्षेत्रों में इस वर्ष भी वृहद पैमाने पर अफीम की खेती की गई है. पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की ओर से नष्ट करने का अभियान चलाया जा रहा है और अभी तक कुल लगभग 150 एकड़ में लगे अवैध अफीम की फसलों को नष्ट किया जा चुका है. चिन्हित खेतों के मालिकों के खिलाफ कुल पांच कांड दर्ज किये गये हैं, जबकि तीन अफीम के किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. एसपी ने बताया कि नशे की फसल को नष्ट करने का अभियान लगातार जारी है और ये अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक फसल पूरी तरह खत्म न हो जाए.

देखें पूरी खबर
अफीम की खेती को नष्ट करने का अभियानखूंटी जिले में अफीम की खेती को नष्ट करने में पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि जहां भी अवैध अफीम की खेती होने की सूचना प्राप्त हुई है. उसे नष्ट करने का काम तत्काल किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि अब तक अवैध अफीम की खेती मामले में कुल पांच कांड प्रतिवेदित किए जा चुके हैं. तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि अन्य जिन भूमि पर अफीम की फसलों को नष्ट किया गया है. उस जमीन का सत्यापन वन विभाग और अंचल कार्यालय से किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-रांचीः अवर सचिव स्तर के अधिकारी को लगाई थी 14 लाख की चपत, आरोपी जामताड़ा से दबोचे गए


फसलों को किया गया नष्ट
एसपी ने कहा कि अफीम की अधिकांश खेती जिले के मारंगहादा, खूंटी, मुरहू, अड़की और सायको थाना क्षेत्रों में हुई है. अफीम नष्ट करने वाली विशेष टीम ने सायको थाना क्षेत्र के सैदबा जंगल में साढ़े पांच एकड़, अड़की थाना क्षेत्र के सुराकोचा में पौने 12 एकड़, खूंटी के अलौंदी और कुमकुमा में साढ़े चार एकड़ और मुरहू के सिरका गांव में साढ़े सात एकड़ में लगी अफीम की फसलों को नष्ट किया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.